शाहजहांपुर के ब्लॉक बंडा का मोहल्ला धर्मापुर व पसियापुर का हाल बेहाल

शाहजहांपुर के ब्लॉक बंडा का मोहल्ला धर्मापुर व पसियापुर का हाल बेहाल है सड़क बंद से बदतर है जिसको लेकर दोनों मोहल्लो के लोगों में काफी रोष है कई लोगों ने सड़क व नाली निर्माण कराए जाने की मांग उठाई लेकिन फिर भी ध्यान नहीं दिया गया नगर पंचायत बंडा को स्वच्छता अभियान में सबसे पहला स्थान मिलने पर तीन दिन पहले अधिशासी अधिकारी रशिम भारती को प्रशासित पत्र देकर सम्मानित किया गया था लेकिन हकीकत इन मोहल्लों मैं जाकर पता चल जाएगी चौराहों पर जगह जगह कूड़ा और कचरा फैला रहता है रामनगर व गायत्री नगर बृजपाल नगर में नालियों से निकाली गई गंदी का अंबार ( 75 ) घंटे स्वच्छता अभियान की पोल खोलने में कोई कसर पाती नहीं छोड़ रहा है इतना ही नहीं नगर के पूरनपुर रोड से विकास खंड होते हुए मोहल्ला धर्मापुर को जाने बाली सड़क का हाल बंद से बदतर है सड़क पर ( 3 ) फीट पानी भरा होने से कई लोग गिरकर चोटिल हो चुके हैं शिकायत के बाद भी इस और ध्यान नहीं दिया गया नगर और मोहल्ले की विशेष साफ सफाई को लेकर आशुतोष रामानुज अबनीश कपिल बाबूराम जोहर मंगल विकास गौरव रवि आदि ने डीएम को पत्र भेजकर समस्या का समाधान ब्लाक बंडा से शारुख की रिपोर्टशाहजहांपुर के ब्लॉक बंडा का मोहल्ला धर्मापुर व पसियापुर का हाल बेहाल है सड़क बंद से बदतर है जिसको लेकर दोनों मोहल्लो के लोगों में काफी रोष है कई लोगों ने सड़क व नाली निर्माण कराए जाने की मांग उठाई लेकिन फिर भी ध्यान नहीं दिया गया नगर पंचायत बंडा को स्वच्छता अभियान में सबसे पहला स्थान मिलने पर तीन दिन पहले अधिशासी अधिकारी रशिम भारती को प्रशासित पत्र देकर सम्मानित किया गया था लेकिन हकीकत इन मोहल्लों मैं जाकर पता चल जाएगी चौराहों पर जगह जगह कूड़ा और कचरा फैला रहता है रामनगर व गायत्री नगर बृजपाल नगर में नालियों से निकाली गई गंदी का अंबार ( 75 ) घंटे स्वच्छता अभियान की पोल खोलने में कोई कसर पाती नहीं छोड़ रहा है इतना ही नहीं नगर के पूरनपुर रोड से विकास खंड होते हुए मोहल्ला धर्मापुर को जाने बाली सड़क का हाल बंद से बदतर है सड़क पर ( 3 ) फीट पानी भरा होने से कई लोग गिरकर चोटिल हो चुके हैं शिकायत के बाद भी इस और ध्यान नहीं दिया गया नगर और मोहल्ले की विशेष साफ सफाई को लेकर आशुतोष रामानुज अबनीश कपिल बाबूराम जोहर मंगल विकास गौरव रवि आदि ने डीएम को पत्र भेजकर समस्या का समाधान,,,
तहसील पुवायां से रिपोर्टर विमलेश कुमार
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


