अयोध्याउत्तर प्रदेश
बीकापुर मंगा री फीडर कोछा फीडर साल्ही पूर ग्रामसभा अंधेरे मैं अंधेरा लाल का पुरवा गांव

अयोध्या बीकापुर मंगा री फीडर कोछा फीडर साल्ही पूर ग्रामसभा अंधेरे मैं अंधेरा लाल का पुरवा गांव में 11000 वोल्टेज का तार टूटा पड़ा क्षेत्र में अंधेरा है विद्युत विभाग के कर्मचारी क्षेत्र में किसान के खेत से तार निकला है जिससे किसान आपने खेत की जुताई नहीं कर पाता तार इतना नीचे है कि तीनों तार डंडा के सहारे टाइट किए जिससे चौरे बाजार साल्ही पूर्व मार्ग पर ट्रैक्टर ट्रक यहां तक की मोटरसाइकिल लेकर लोग गुजरते हैं तब देखकर नहीं तो इसी तरह कल से टूटा तार कोई विद्युत विभाग का कर्मचारी जोड़ने नहीं आया खेत मैं तार पड़ा इंडिया न्यूज़ दर्पण मनोज कुमार बीकापुर रिपोर्टर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


