सतना के धवारी में हीरा सटोरिया का गाड़ी का टांडव एक बाइक सवार को मारी ठोकर

सतना – सतना के धवारी में हीरा सटोरिया का गाड़ी का टांडव एक बाइक सवार को मारी ठोकर सिटी कोतवाली पुलिस ने नहीं दिया ध्यान
सतना के धवारी में महादेवा रोड धवारी गली नंबर 1 में हीरा सटोरिया ने अपनी गाड़ी से एक बाइक सवार को मारी ठोकर जिससे बाइक सवार की जान जाते जाते बची घटना की जानकारी सिटी कोतवाली टीआई को फोन से दी गई फिर भी जानकारी देने के बाद भी फोन नहीं हुआ अटेंड काफी समय बाद 100 डायल आई , शिवराज सरकार का दावा है कि फोन लगाओ पुलिस बुलाओ लेकिन सतना में ऐसा नहीं है , फोन करो पुलिस हाजिर मगर सिर्फ बातूनी बाते साबित होती हैं कोई अगर सीरियस पेशेंट होता तो क्या होता शायद वह अपनी जान से हांथ धो बैठता सरकार को इन सभी बातों पर गंम्भीरता से सोचने की आवश्यकता है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



