पुलिस ने 16 बोटा जंगली सागौन व शीशम का सिलापट बरामद कर तीन लोगों को किया गिरफ्तार

बलरामपुर। जनपद में पुलिस और वन विभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी जिले के हरैया थाना क्षेत्र में पेड़ों का अवैध कटान जारी है। पुलिस ने हरे पेड़ों की कटान कर ले जा रहे पिकअप जीप पर 16 बोटा जंगली सागौन व शीशम का सिलापट बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि हरैया थाना की पुलिस गस्त पर थी तभी पुलिस को सूचना मिली कि कुछ वन माफिया एक पिकअप जीप पर सागौन व शीशम का सिलापट लेकर जा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हो गई और मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर जा पहुँची। पुलिस टीम को भदसहिया की तरफ से बनकटवा आ रही पिकअप जीप को रोक कर तलाशी ली।
तलाशी के दौरान पिकअप जीप पर छिपाकर रखा गया 16 अदद जंगली सागौन व शीशम का सिलापट बरामद हुआ। पुलिस ने पिकअप पर सवार तीन लोगों सद्दाम, राम किशन और कादिर पुत्र मुहम्मद पुत्तन निवासी बरिहवा भरहापारा थाना लालिया को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


