नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन ने कसी कमर

बलरामपुर। जनपद में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी (न०नि०) जिला मजिस्ट्रेट डॉ० महेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आरओ और एआरओ की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ० महेन्द्र कुमार ने बताया कि पारदर्शी एवं निष्पक्ष चुनाव कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। इसके लिए आप सभी आरओ, एआरओ की हस्तपुस्तिका और जनपद स्तर पर तैयार पीपीटी व हैंड आउट का बारीकी से अध्ययन कर लें। उन्होंने बताया कि आरओ व एआरओ की नामांकन दाखिला से लेकर मतगणना तक महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी जानकारी आपको होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि वर्णमाला के अनुसार ही नामांकन प्रतीक का आवंटन करेंगें। आरओ नामांकन के समय किसी प्रकार की तृष्टि होने न पाये, इसका विशेष ध्यान देंगें। नामांकन पत्रों की जाँच ध्यान पूर्वक करेंगें। चुनाव को गम्भीरता पूर्वक लें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार ने प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया और प्रारुप 13 पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि नामांकन प्रक्रिया से लेकर नाम वापसी तक के सभी बिन्दुओं पर पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षक द्वारा जो जानकारी दी गयी है, उसकी विधिवत जानकारी कर लें। इससे चुनाव प्रक्रिया के समय किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सभी आरओ व एआरओ नामांकन पत्र को बारकी से जाँच करेंगें। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानेश कुमार शुक्ला ने बताया कि आरओ/एआरओ को दी जाने वाली सामग्री की पूरी व्यवस्था कर ली गई है। प्रशिक्षक द्वारा नामांकन से सम्बन्धित आरओ को दिए जाने वाले सभी प्रपत्रों पर विस्तार से चर्चा की।
प्रशिक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी गिरीश चन्द्र पाठक, परियोजना निदेशक चन्द्र प्रकाश, अपर उप जिलाधिकारी, एसडीएम सदर राजेन्द्र बहादुर, तहसीलदार तुलसीपुर, एसडीएम उतरौला संतोष कुमार ओझा, नगरीय निकाय कार्यालय के कर्मचारी शील बाबू व समस्त आरओ व एआरओ मौजूद रहे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


