उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर
Trending

थाना रोजा व कांट पुलिस ने जुआ खेलने वालों के विरूद्ध की बडी कार्यवाही,

शाहजहांपुर दिनांक 12.04.2023
सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 19 अभियुक्त गिरफ्तार, 88400 रूपये तथा ताश के पत्ते बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एस0 आनन्द के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर श्री सुधीर जायसवाल के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर श्री अमित चौरसिया के पर्यवेक्षण मे थाना रोजा व कांट पुलिस को बडी सफलता प्राप्त हुई ।

दिनांक 11.04.2023 को प्रभारी निरीक्षक रोजा श्री रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना रोजा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम कटिया कम्बू भट्टे के पीछे औचक छापेमारी कर जुआं खेलते हुए 06 अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तो के कब्जे व माल फड कुल 55900 रूपये की नगद व तथा ताश के पत्ते बरामद हुए। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना रोजा पर मु0अ0सं0 263/23 धारा 13 सार्वजनिक जुआं अधि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

दिनांक 11.04.2023 को थानाध्यक्ष थाना कांट श्री जयशंकर सिंह के नेतृत्व में थाना कांट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम जैतापुर मे विभिन्न स्थानो पर छापेमारी कर जुआं खेलते हुए 13 अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तो के कब्जे व माल फड कुल 32500 रूपये की नगद व तथा तीन गड्डी ताश के पत्ते बरामद हुए। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना कांट पर मु0अ0सं0 202,203,204/23 धारा 13 सार्वजनिक जुआं अधि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

इस तरह शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा जुआं खेलने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही कर सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेलते हुए 19 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कुल 88400 रूपये नगद व ताश के पत्ते बरामद किये गये ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –
1.बहादुर पुत्र रामशरण निवासी ग्राम नवादा इन्देपुर थाना कांट शाहजहांपुर उम्र करीब 45 वर्ष ।
2. विनेश पुत्र जसवंत निवासी ग्राम सुरतियापुर थाना उचौलिया जनपद लखीमपुर खीरी उम्र करीब 29 वर्ष ।
3. महेश पुत्र रामभरोसे निवासी ग्राम उमरपुर थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 38 वर्ष ।
4. मिथुन पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम बुधवाना थाना मदनापुर जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 25 वर्ष ।
5. विवेक पुत्र विरेन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम मोहनपुर थाना कांट जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 22 वर्ष ।
6. विपिन पुत्र गोपेश्वर निवासी मो0 पोडरगज थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 32 वर्ष
7. जगवीर पुत्र सूबेदार निवासी ग्राम मिरगापुर थाना तिलहर जनपद शाहजहापुर उम्र करीब 30 वर्ष ।
8. महेश पुत्र पन्नेलाल निवासी ग्राम रावतपुर थाना कांट जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 45 वर्ष ।
9.रामप्रताप पुत्र राजाराम निवासी ग्राम मोहनपुर थाना कांट जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 55 वर्ष ।
10. गजेन्द्र पुत्र शिवराम सिंह निवासी ग्राम मोहनपुर थाना कांट जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 60 वर्ष ।
11. शेखर सिंह पुत्र उधमपाल सिंह निवासी ग्राम मोहनपुर थाना कांट जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 24 वर्ष ।
12. नीरज सिंह पुत्र द्रोणपाल सिंह निवासी ग्राम मोहनपुर थाना कांट जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 35 वर्ष ।
13.रामौतार पुत्र बिहारीलाल निवासी ग्राम मदनापुर थाना कांट शाहजहांपुर उम्र करीब 45 वर्ष ।
14.राजवीर पुत्र महेन्द्र नि0 जमुका थाना रोजा शाहजहाँपुर ।
15.बृजकिशोर पुत्र जुगल किशोर नि0 उपरोक्त
16.सुनील पुत्र रामदयाल नि0 उपरोक्त ।
17. नन्हे पुत्र मैकू नि0 उपरोक्त ।
18. दीपू पुत्र लालाराम नि0 उपरोक्त ।
19. अनिल पुत्र सुन्दरलाल नि0 उपरोक्त ।

बरामदगी का विवरण –
1. कुल 88400 रूपये नगद व ताश के पत्ते ।

पंजीकृत अभियोग –
1-मु0अ0सं0 263/23 धारा धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना रोजा शाह0
1.मु0अ0सं0 202/2023 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम बनाम 1.बहादुर 2. विनेश 3. महेश 4. मिथुन 5. विवेक थाना कांट शाह0
2.मु0अ0सं0 203/2023 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम बनाम 1.विपिन 2. जगवीर 3. महेश,4.रामप्रताप उपरोक्त थाना कांट शाह0
3.मु0अ0सं0 204/2023 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम बनाम 1.गजेन्द्र,2. शेखर सिंह ,3. नीरज सिंह,4. रामौतार उपरोक्त थाना कांट शाह0 ।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण –
थाना कांट थाना रोजा
1-हे0का0 143 विजय प्रताप सिंह 1- उ0नि0 बब्बन खाँ
2-हे0का0 503 भानू प्रताप सिंह 2- हे0 का0 98 ओमकार सिह
3-हे0का 322 राजीव कुमार 3- हे0 का0 28 जोगेन्द्र सिंह
4-हे0का0 302 शहनवाज आलम 4- हे0कां0 मोहसिन उस्मानी
5-हे0का0 548 धीरज सिंह 5-का0 2005 रजनीश
6-का0 1716 शुभम सिंह 6-कां0 2238 अंकित कुमार
7-का0 2054 विक्रांत मलिक 8- का0 2720 सुमित
8-का0 2063 हर्ष कुमार
9-का0 2556 आकाश चौधरी
10.का0 123 विपिन कुमार
11.का0 2332 इमरान खाँ
12.का0 578 दिनेश कुमार
13.का0 2272 राहूल बैंसला

जिला शाहजहांपुर से पत्रकार अमन शर्मा

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button