इंडियन कौन्सिल ऑफ़ प्रेस के कार्य कर्ताओ ने सराहनीय काम किया बिजनौर बिजली विभाग

जिला बिजनौर :-
इंडियन कौन्सिल ऑफ़ प्रेस के कार्य कर्ताओ ने सराहनीय काम किया बिजनौर बिजली विभाग मे रवि सुपर वाइज़ार ने हेमेंद्र कुमार से 15000रूपये की रिश्वत ली थी मीटर रीडिंग के काम के लिये तीन महीने पहले काम भी नहीं करा पैसे भी नहीं दिए हेमेंद्र कुमार तीन महीने से परेशान थे आज इंडियन कौंसिल ऑफ़ के जिला अध्यक्ष से वार्ता की आप मुझे मेरे पैसे दिलवा दीजिये इंडियन कौंसिल ऑफ़ प्रेस की टीम ने मामले को संज्ञान मे लेकर कार्य किया रवि सुपर वाइज़ार ने 15000 रूपये वापस दिए संगठन को सफलता मिली हेमेंद्र कुमार ने संगठन का सुक्रिया अदा किया इंडियन कौंसिल ऑफ़ प्रेस की टीम को बड़ी सफलता मिली
जिला अध्यक्ष मौo सलीम
जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मौo इशाहक
जिला उपाध्यक्ष कमर सैफी
जिला सचिव मिंटू कुमार
टीम मे शामिल रहे
जिला संवाददाता मौo सलीम
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


