
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
बलरामपुर। लोक सभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है। श्रावस्ती लोक सभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी को जिताने के लिए सपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन बलरामपुर लोहिया भवन में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व मंत्री शिव प्रताप यादव ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में लोक सभा प्रभारी एवं पूर्व मंत्री राम मूर्ति वर्मा मौजूद रहे।
कार्यकर्ता सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि यह लोक सभा चुनाव लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास कर रही है। यदि सबने मिलकर भारतीय जनता पार्टी को नही रोका तो आने वाला कल कभी किसी को माफ नहीं करेगा। पूर्व मंत्री एवं लोक सभा प्रभारी राम मूर्ति वर्मा ने कहा कि लोक सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को जिताने के लिए संगठन को और अधिक मजबूत करने की आवश्यकता है। अभी से ही अगर संगठन और बूथ को मजबूत कर लिया गया तभी हम भाजपा से मुकाबला कर सकते हैं।
पूर्व मंत्री शिव प्रताप यादव ने कहा कि पिछली बार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बदौलत श्रावस्ती की सीट बहुजन समाज पार्टी जीत गई थी। लेकिन चुनाव जीतते ही बहुजन समाज पार्टी की मुखिया ने अपना चेहरा दिखा दिया। भाजपा की जन विरोधी नीतियों के कारण इस बार दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक सहित सभी लोग समाजवादी पार्टी के साथ हैं। इस बार समाजवादी पार्टी की जीत सुनिश्चित है।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष परशुराम वर्मा ने किया। सभा को भिनगा की विधायक इंद्राणी वर्मा, सपा जिला संगठन प्रभारी एवं पूर्व विधायक राम सागर अकेला, उतरौला के पूर्व विधायक अनवर महमूद, तुलसीपुर के पूर्व विधायक मसूद खां, बलरामपुर सदर पूर्व विधायक जगराम पासवान, श्रावस्ती के सपा जिलाध्यक्ष सर्वजीत यादव, नगर पालिका परिषद बलरामपुर की पूर्व चेयरमैन इशरत जमाल, ओंकार पटेल, राकेश यादव, सफीउल्ला खां विकास मंत्री, भानू तिवारी, अभिषेक मिश्रा, नुरुल हसन खां, नरसिंह पाल यादव, संजय तिवारी सहित अनेक वक्ताओं ने सम्बोधित किया।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


