उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

लौट चलें प्रकृति की ओर किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

भाकियू समाज बलरामपुर जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी के द्वारा जैविक खेती पर कृषि चर्चा लौट चलें प्रकृति की ओर किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट – कृष्ण मुरारी

मुबारकपुर / सादुल्लाह नगर: जनपद बलरामपुर के उतरौला तहसील के अन्तर्गत विकास खण्ड रेहरा बाजार के न्याय पंचायत मुबारकपुर ग्राम सचिवालय में भारतीय किसान यूनियन समाज बलरामपुर जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी उर्फ कृष्णा के अध्यक्षता में एक दिवसीय कृषि चर्चा लौट चलें प्रकृति की ओर किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कृषि चर्चा किसान संगोष्ठी में मुख्य अतिथि वैदिक कृषक विवेक श्रीवास्तव एडवोकेट रहे जिन्होंने आयोजित किसान संगोष्ठी में उपस्थित किसानों को प्राकृतिक एवं जैविक खेती के बारे में बताते हुए कहा कि आज के इस दौर में हम जो अपने खेतों में रासायनिक खादों का प्रयोग ज्यादा संख्या में करते हैं उससे हमारी मिट्टी में बहुत ही ज्यादा प्रभाव पड़ता है जिससे हमारे खेतों की मिट्टी बहुत ही कमजोर पड़ती जा रही है और हमें कई प्रकार की बीमारियों का शिकार होते जा रहे हैं जबकि पहले के समय में जब हम लोग अपने खेतों में पशुओं का गोबर डाल कर खेती करते थे तो बहुत ही मजबूत और बीमारियों से लड़ने में सक्षम रहते थे , आज हम प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं जिसका खामियाजा हम सब भुगत रहे हैं इसलिए अभी समय है हम सब सम्हल जाये और अपने बच्चों को एक नई दिशा दिखाये जिससे हमारी पीढ़ी रोगमुक्त हो सके हम अनाज के ज्यादा पैदावारी के लिए रासायनिक खादों का इस्तेमाल करते हैं और तमाम तरह के रोगों से ग्रसित हो रहें हैं। इस कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी उर्फ कृष्णा ने करते हुए कहा कि आज हर घर हर परिवार बिना दवा के रह नहीं सकते हैं उसका मुख्य कारण हमारा खान पान और रासायनिक खादों का असर है कोई बीपी का मरीज है किसी को कैंसर हो रहा किसी का हार्ट फेल हो रहा है पहले ये सब बड़े बड़े शहरों में कुछ ही लोगों को होता था लेकिन अब हर गांव में कैंसर और अन्य घातक बीमारियों से सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है जिसका मुख्य कारण है खादों का अधिक मात्रा में प्रयोग करना जो हम अपने खेतों में पैदा हुए अनाज को खाने में प्रयोग करते हैं वो सब ज़हर के समान है इससे हमें बचना होगा और अपने मानव समाज को बचाना होगा और ये तभी संभव हो पायेगा जब हम प्रकृति की तरफ लौटेंगे और खेतों में जैविक खादों का प्रयोग करेंगे तो हमारी खेतों की मिट्टी स्वस्थ होगी और हम सब स्वस्थ रहेंगे , इसलिए आइये हम प्रण करें कि रासायनिक खादों का प्रयोग बंद करें और हम अपने बच्चों को एक नई दिशा दिखाये जिससे कि वो रोग मुक्त रह सके। इस संगोष्ठी में कमर सिद्दीकी वरिष्ठ पत्रकार ने भी सभी लोगों को जैविक खेती के बारे में अवगत कराया और बताया कि जब हम प्रकृति के विरुद्ध कार्य करेंगे तो हम सब स्वस्थ नहीं रह पायेंगे इसलिए सभी किसान भाई ज्यादा से ज्यादा जैविक खादों का प्रयोग अधिक करें और हम सब स्वस्थ रहें, इसी कड़ी में वरिष्ठ समाजसेवी पत्रकार बीपी बौद्ध ने बताया कि हमें अपने दिनचर्या में बदलाव करना होगा और अपने मानव समाज को बचाना होगा आज जब हमारी ये हाल है तो हमारे आनेवाली पीढ़ी का क्या हश्र होगा कभी सोचा है आपने पहले हमारे खेतों में केंचुए पाये जाते थे आज वो कहां गए जिससे हमारी खेतों की मिट्टी में नमी बरकरार रहती थी और फसलें शुद्ध एवं रोग मुक्त होती थी अभी समय है अगर हम सब अभी नहीं सम्हलें तो इसका प्रकृति पर बहुत असर होगा। कार्यक्रम का मुख्य सहयोग मुबारकपुर ग्राम रोजगार सेवक राजकुमार शर्मा के सहयोग से सम्पन्न किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर ग्राम प्रधान रामबोध पाल, ग्राम रोजगार सेवक राजकुमार शर्मा, रवि शर्मा, रवि भास्कर, चन्द्र मोहन, बदलू भारती, सतीश कुमार भारती , बली, दूधनाथ वर्मा , अविनाश सिंह, बैरागी पंडित, कृष्णा पंडित , विकास श्रीवास्तव, राजेश उपाध्याय, विनय वर्मा , शिवपूजन भारती, सहित सैंकड़ों किसान, ग्राम वासी, महिलाएं, आदि मौजूद रहे।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button