उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

पुलिस लाइन के सभागार में किया गया अपराध नियंत्रण गोष्ठी का आयोजन

पुलिस लाइन के सभागार में किया गया अपराध नियंत्रण गोष्ठी का आयोजन

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध

बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार की अध्यक्षता में पुलिस लाइन के सभागार में अपराध नियंत्रण गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में पूर्व सैनिक सम्मेलन कर पुलिस कर्मियों की समस्याओं से अवगत होकर उनके त्वरित निस्तारण के लिए सम्बन्धितों को निर्देशित किया।
गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक ने अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने आगामी त्यौहारों के दौरान संवेदनशीलता के दृष्टिगत छोटी सी छोटी घटनाओं पर गम्भीरता पूर्वक कार्रवाई करने के लिए समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने कहा कि यूपी-112 पर प्राप्त सूचनाओं को पीआरवी वाहनों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर समयबद्ध निस्तारण करें। उन्होंने लुटेरे व पेशेवर अपराधियों की सूची तैयार कर उनका सत्यापन करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने साइबर शाखा में कार्य के लिए योग्य आरक्षियों की नियुक्ति कर साइबर अपराध में साइबर अपराधियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जाए।
उन्होंने लम्बित विवेचनाओं व प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जाँच व गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण समयबद्ध कराया जाए और महिला सम्बन्धित अपराधों में गंभीरता से कार्रवाई करते हुए अपहृत की बरामदगी के लिए भी कड़े निर्देश दिए। उन्होंने सम्भ्रांत व्यक्तियों के बीच में आपसी सौहार्द बनाये रखने के सम्बन्ध में बैठक करके समन्वय स्थापित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि आमजनमानस के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न किया जाए।
गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर दरवेश कुमार, क्षेत्राधिकारी उतरौला उदयराज सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात ज्योति श्री, क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर राघवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रतिसार निरीक्षक किशन लाल गौतम और समस्त थाना शाखा प्रभारी सहित शाखा कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button