यूपी,चंदौली,इलिया::पिस्टल, तमंचा व मैगजीन के साथ तस्कर हुआ गिरफ्तार,,,।

इंडिया न्यूज़ दर्पण
रिपोर्टर तहसील. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली :इलिया थाना क्षेत्र के मालदह नहर के समीप स्थानीय पुलिस व सर्विलांस टीम ने असलहा तस्कर को पकड़ा। उसकी तलाशी में दो पिस्टल, एक तमंचा, चार मैगजीन आदि बरामद किए गए।आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया।इलिया थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि, बिहार का एक असलहा तस्कर मालदह नहर के पास पहुंचने वाला है। इस पर सर्विलांस टीम के प्रभारी श्यामजी यादव के साथ उक्त स्थल पर पहुंचकर घेराबंदी की गई।
कुछ देर बाद बाइक से पहुंचे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके झोले की तलाशी में दो पिस्टल, एक तमंचा व चार मैगजीन बरामद हुए।
पूछताछ में पता चला, आरोपित वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के रामचंदीपुर का निवासी समर बहादुर उर्फू मोनू सिंह है।
उसने पुलिस को बताया कि वह बिहार भभुआ से असलहा लाकर वाराणसी व आसपास ऊंचे दामों पर बेचता था।
असलहा तस्कर को गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक अमित सिंह, विजेंद्र कुमार सिंह, प्रीतम कुमार, प्रेमप्रकाश यादव, नीरज कुमार मिश्रा, अजीत सिंह, गणेश तिवारी, देवेंद्र सरोज, रमेश यादव, धर्मेंद्र यादव व अविनाश यादव शामिल रहे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


