
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
बलरामपुर। जिले में शुक्रवार देर रात 2 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। कार को अज्ञात वाहन ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में युवक, उसकी पत्नी, दो बच्चे, भाई और बहन हैं। परिवार मूलरूप से देवरिया का रहने वाला था। उत्तराखण्ड के नैनीताल से कार से आ रहा था। हादसा उतरौला मार्ग पर विशम्भरपुर गाँव के पास हुआ है।
पुलिस के मुताबिक जिस वाहन ने कार को टक्कर मारी, उसका ड्राइवर वाहन को लेकर मौके से भाग गया। ऐसे में यह क्लियर नहीं है कि किस वाहन ने कार को टक्कर मारी। लेकिन कार की स्थिति और मौके को देखकर आंशका है कि ट्रक ने ही टक्कर मारी है। घटनास्थल पर टायर के निशान हैं। आसपास के सीसीटीवी में उसकी जाँच की जा रही है।
टक्कर इतनी भीषण थी कि स्विफ्ट डिजायर कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। कार में आगे और पीछे की सीट पर बैठे पूरे परिवार की मौके पर ही मौत हो गई। देर रात वहांँ से गुजर रहे एक राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची। कार को काटकर शवों को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने बताया कि सोनू शाह (28) नैनीताल की पेपर मिल में नौकरी करते थे। शुक्रवार शाम 4 बजे वह कार से देवरिया के लिए निकले। कार में उनकी पत्नी सुजावती (25) दो बच्चों रुचिका (6) और दिव्यांशु (4) के अलावा भाई रवि शाह (18) और बहन खुशी भी थी। हादसे में इन सभी की मौत हो गई।
सोनू शाह के पिता पारस शाह सूचना पर सबसे पहले पहुँचे। पूरे परिवार की लाश देखकर वह बेहोश हो गए। रिश्तेदारों ने उनको किसी तरह संभाला। थाना अध्यक्ष विपुल पान्डेय ने बताया कि जिस वाहन ने कार को टक्कर मारी उसका पता लगाया जा रहा है। हादसा रात 2 बजे के करीब हुआ। जबकि पुलिस एक घन्टे बाद करीब 3 बजे तक पहुँची।
पुलिस के मुताबिक, कार सोनू शाह चला रहे थे। बगल में पत्नी सुजावती बैठी थी। गाड़ी की पिछली सीट पर सोनू के भाई -बहन और दोनों बच्चे बैठे थे। टक्कर के बाद सोनू का सिर स्टेयरिंग में फंस गया। पत्नी डैशबोर्ड के नीचे दब गई थी। उधर, रवि, खुशी, रुचिका और दिव्यांशु भी गाड़ी की सीट के नीचे दब गए। सारे शव एक दूसरे के ऊपर पड़े थे। पहचानना भी मुश्किल हो रहा था।
हादसे की सूचना मिलने पर विधायक पलटूराम पोस्टमार्टम हाउस पहुँचे। उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर शोक जताते हुए उनका ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में हम सब पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये दिलाने के लिए सीएम योगी से बात करने की बात कही है।
विधायक ने पुलिस प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि इस हादसे के जिम्मेदार वाहन का जल्द से जल्द पता लगाकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि अज्ञात वाहन की खोज के लिए पुलिस की 6 टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही हादसे को अंजाम देने वाले ड्राइवर को पकड़ लिया जाएगा।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


