
मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत नहीं रेंग रहा एटा नगर पालिका के कान पर जूँ जानता है परेशान चलना पड़ता है नाली के गंदे पानी से ॥
उत्तर प्रदेश सरकार की साफ सफाई स्वच्छ भारत अभियान के तहत हाई अलर्ट मोड पर है वही एक तरफ एटा नगर पालिका सरकार की इन नीतियों पर पलीता लगाते नजर आ रही है।
एटा शहर के वार्ड नंबर 25 इस्लामनगर की हालत बद से बदतर बनी हुई है काफी शिकायतें करने के बाद भी नगर पालिका एटा ने कोई संज्ञान नहीं लिया है॥
लोगों का कहना है 6 माह से अधिक होने जा रहे हैं इस्लाम नगर की गली में 22 मीटर टुकड़े में जलभराव की समस्या लगातार बनी हुई है॥
6 महीने से शिकायत करने पर क्यू नहीं सुन रही नगर पालिका लोगों की दिक़्क़त को ॥
लोगों के द्वारा काफी शिकायत करने पर भी नगर पालिका द्वारा कोई सुनवाई नहीं हुई इस्लाम नगर के निवासी नर्क जैसा जीवन जीने को मजबूर हैं ॥
नली के सडे और गंदे पानी में होकर छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाने के लिए मजबूर हैं। वहीं कुछ चंद दूरी पर मस्जिद बनी हुई है जोकि मस्जिद को जाने को लेकर एक मेन रास्ता है जिस पर निरंतर गंदगी और जलभराव की समस्या बनी हुई है ॥
रमजान का माह चल रहा है लोग बाग नाली के गंदे पानी में होकर नमाज पढ़ने जाने के लिए मजबूर है॥
मस्जिद के पास एक नाली है जिसमें बीच सड़क पर वहां नाली पर चैनल पड़ा हुआ है वह भी टूटा पड़ा हुआ है लोगों को वहां से भी निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है॥
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


