उत्तर प्रदेशबलरामपुर

सवारियों से भरी रोडवेज बस खाई में गिरी,

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध

बलरामपुर। जिले के देहात थाना क्षेत्र में आज सुबह सवारियों से भरी रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में एक स्वास्थ्य कर्मी की मौत हो गई जबकि 17 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायलों में 3 की हालत चिंताजनक है। जिन्हें लखनऊ के लिए रेफर किया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही जिले के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर हालात का जायजा लिया और बचाव कार्यों में जरूरी दिशा निर्देश दिए।

गुरुवार को सवारियों को लेकर कानपुर से तुलसीपुर आ रही रोडवेज बस आज कुआनाें पुल के पास अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। जिससे बस में सवार सामुदायिक केन्द्र श्रीदतगंज में कार्यरत युवक राजेश कुमार (39) पुत्र पंचमी निवासी राधवपुर जिला मऊ की मौत हो गई जबकि 17 अन्य यात्री घायल हो गए, जिन्हें बलरामपुर मेमोरियल एवं जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घायलों में 3 यात्रियों प्रदीप कुमार, शिवनाथ, बृजमोहन की हालत गंभीर होने पर लखनऊ के लिए रेफर किया गया है। बस में परिचालक और चालक सहित कुल 21 लोग सवार थे। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

हादसे की वजह ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण बताया जा रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी डॉ० महेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव सहित जिले के तमाम अधिकारी व पुलिस कर्मी मौके पर पहुँच गए तथा घायलों को अस्पताल भिजवाया एवं बचाव व इलाज कार्य के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button