बैतूलमध्य प्रदेश
Trending

थाना आठनेर पुलिस ने सालबर्डी मंदिर मे चोरी के आरोपियो किया गिरफ्तार

थाना आठनेर पुलिस ने सालबर्डी मंदिर मे चोरी के आरोपियो किया गिरफ्तार
सालबर्डी शिवगुफा धाम में रखी दान पेटी तोडकर ले गए थे

जिला ब्यूरो अनिल दवन्डे बैतूल

आठनेर । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आवेदक दिनाँक 25/03/2023 को फरियादी यशवंत पिता मधुकर राव भोगे उम्र 55 साल निवासी ग्राम सालबर्डी ने थाना उपस्थित आकर एक लेखी आवेदन प्रस्तुत किया कि दिनाँक 22/036/2023 को सालबर्डी शिवगुफा धाम में रखी दान पेटी तोडकर अज्ञात व्यक्ति व्दारा चोरी कर ली गई है। कि फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के व्दारा धारा 379 भादवि का अपराध घटित करना पाया जाने से अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 140/23 धारा 379 भादवि का दिनांक 25/03/23 को कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल के निर्देशन व श्रीमान एसडीओपी महोदय भैसदेही के मार्गदर्शन मे थाना आठनेर पुलिस स्टाफ से विशेष टीम का गठन किया गया तथा आरोपियो की शीघ्र पतारसी व गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये।

प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो के मार्गदर्शन में गठित टीम के द्वारा शिव गुफा मे लगे सीसीटीवी फुटेज को चैक किया गया जो उक्त फुटेज मे दो अज्ञात व्यक्ति शिवगुफा का ताला तोडते हुए नजर आये उन व्यक्तियो को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर थाना मोर्शी जिला अमरावती, व सालबर्डी के आसपास उक्त कद काठी के अज्ञात व्यक्तियो की तलाश पतारसी की गई व मुखबिर मामूर किये गये। जो मामुर मुखबिर व्दारा उक्त कद काठी के (1) अनिल पिता श्यामलाल धुर्वे जाति गोंड उम्र 26 साल निवासी पाला थाना मोर्शी जिला अमरावती महाराष्ट्र, (2) वारू उर्फ सत्यपाल बावने पिता गुलाबराव बावने उम्र 37 साल नि.सालबर्डी थाना आठनेर की शोहरत चोरी की होना बताने से
संदेहियो को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपीगण शातिर चोर होने से गठित टीम को गुमराह करते रहै जिनसे लगातार हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपीगणो व्दारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि घटना दिनाँक को गुफा मंदिर सालबर्डी मे बोरा पहनकर गुफा मे घुसे थे व दान पेटी तोडकर नगदी एवं चिल्लर कुल 8060 रूपये निकाले थे जिसमे से 2060 रूपये खाने पीने मे खर्च होना एवं बाकी रूपये आपस मे बाँट लेना बताया था। आरोपीगणो से कुल चिल्लर एवं नगद 6000 रूपये व पेटी तोडने मे प्रयुक्त गैंती जब्त की गई है आरोपियो को मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के गिरफ्तार किया गया है जिन्हे माननीय न्यायालय जे. आर. पर पेश किया जावेगा।

मामले के खुलासे व आरोपियो की गिरफ्तारी मे वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक विजयराव माहोरे, उनि.अमित पवार, प्र.आर. 128 बलराम सरयाम, आर. सुभाष मंडलोई, आर. गजेन्द्र पटवारी, आर. मनीष पटेल की मुख्य भूमिका रही जिनका आरोपीगणो की गिरफ्तारी मे सराहनीय योगदान रहा।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button