विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने निकाला जुलूस, कलेक्ट्रेट पहुँचकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित सौंपा मांगपत्र

विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने निकाला जुलूस, कलेक्ट्रेट पहुँचकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित सौंपा मांगपत्र
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
बलरामपुर। जनपद में माँ पाटेश्वरी राजकीय विश्वविद्यालय की स्थापना कराए जाने की मांग को लेकर अधिवक्तागण सड़क पर उतर आए हैं। बुधवार को अधिवक्ता जुलूस निकलकर कलेक्ट्रेट पहुँचे और जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा।
जिला बार संघ के अध्यक्ष कमलेश्वर सिंह की अगुवाई में सैकड़ों अधिवक्ताओं ने जिला एवं सत्र न्यायालय से जुलूस निकाला। अब उपेक्षा नहीं सहेंगे, विश्वविद्यालय लेकर रहेंगे का नारा लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे और जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा।
जिला बार संघ के अध्यक्ष कमलेश्वर सिंह ने कहा कि बलरामपुर जिला शिक्षा के क्षेत्र में बहुत पिछड़ा हुआ है। इसकी गिनती अति पिछड़े जिलों में होती है। यदि राजकीय विश्वविद्यालय की स्थापना बलरामपुर जिले में होती है तो इसका लाभ बलरामपुर के साथ–साथ श्रावस्ती, बहराइच, गोंडा सभी को मिलेगा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ प्रभावशाली भाजपा नेता और शिक्षा माफिया इस विश्वविद्यालय की स्थापना गोंडा में कराना चाह रहे हैं ताकि उसका लाभ उन्हें मिल सके।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि विश्वविद्यालय की स्थापना बलरामपुर में नहीं होती है तो इसके लिए अधिवक्ताओं द्वारा वृहद आन्दोलन छेड़ा जाएगा। जिला युवा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमित पान्डेय ने कहा कि बलरामपुर में विश्वविद्यालय न होने के कारण बलरामपुर एवं श्रावस्ती जिले के छात्रों को 125 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। जिसके कारण तमाम गरीब छात्र उच्च शिक्षा से वंचित हो जाते हैं। बलरामपुर में विश्वविद्यालय की स्थापना होने से गरीब छात्र भी उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकेगें।
इस अवसर पर युवा बार संघ के महामंत्री विवेक कुमार सिंह, वरिष्ट अधिवक्ता रामानन्द मिश्र, के०बी० श्रीवास्तव, संजय तिवारी, सुशील मिश्र, महादेव साहू, अजय बहादुर सिंह, श्रवण श्रीवास्तव, इन्द्रजीत तिवारी, आशीष भारती, अरविन्द सिंह, अभय सिंह गुंजन, संतोष तिवारी, आनन्द उपाधाध्य, विजय पासवान सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद थे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


