कुवानों नदी में डूबकर युवक की हुई मौत, गोताखोरों की मदद से निकाला गया शव

कुवानों नदी में डूबकर युवक की हुई मौत, गोताखोरों की मदद से निकाला गया शव
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
बलरामपुर। जिले के देहात थाना क्षेत्र में कुवानों नदी में एक युवक की नहाते समय गहरे कुंड में चले जाने से डूब कर मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
बताया जा रहा है कि सिरसिया गाँव के लक्ष्मणपुर निवासी बलराम यादव मंगलवार को गाँव के पास बह रही कुवानों नदी में नहाने गया था। नहाते समय बलराम नदी के गहरे पानी में चला गया। जिससे युवक डूबने लगा। शोर सुनकर आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने उसे बचाने दौड़े। लेकिन तब तक युवक गहरे पानी में समा चुका था। जानकारी मिलने पर गाँव वाले मौके पर पहुँचे तो गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला जा सका।
प्रभारी थानाध्यक्ष श्रीराम यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिली थी। लेकिन मृतक के परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी नहीं थे। पंचनामा कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


