
सत्येंद्र कुमार दुबे कुशीनगर।
महाराजगंज : फिल्मी अंदाज में निशान कार नहर में पल्टी।जनपद महाराजगंज के थाना ठूठीबारी पुलिस चौकी लक्षमीपुर खुर्द क्षेत्र के ग्राम रेगहिया मेघवाली कला निवासी रामनयन प्रजापति पुत्र राजन अपनी नई निशान मैग्नेट कार यूपी 56 ए यू 7554 लेकर कुशीनगर जिले के पडरौना शहर से बीते रविवार की रात 8 बजे लौट रहे थे कि पडरौना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जरार् में आते ही नहर के पास सड़क की मोड़ लेते समय कार असंतुलित हो गई और फिल्मी अंदाज में एक गोमती को उड़ाते हुए उस पर छाई गई छप्पर लेकर नहर में समा गई जिसमे छः लोग सवार थे।फिर भी क्षतिग्रस्त हुई कार को चालक द्वारा नहर में घुमाकर निकालने की कोशिश की गई लेकिन क्षतिग्रस्त कार जबाब दे गई और कार छोड़कर चले गए। शुक्र हैं की किसी को चोट नही आई। तीसरे दिन बीते मंगलवार को आए और जेसीबी से कार को निकाल कर सड़क पर खड़ी कर लिए हैं।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


