बैतूलमध्य प्रदेश
Trending

लाडो फाउंडेशन ने किया लाडली बहनो का सम्मान (स्वच्छ भारत स्वच्छ बैतूल का दिया संदेश )

लाडो फाउंडेशन ने किया लाडली बहनो का सम्मान (स्वच्छ भारत स्वच्छ बैतूल का दिया संदेश )

जिला ब्यूरो चीफ अनिल दवन्डे बैतूल

बैतूल- लाडो फाउंडेशन टीम द्वारा बेटी के नाम घर की पहचान अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के माध्यम से बेटियों का सम्मान महिलाओं का सम्मान किया जाता है आज लाडो फाउंडेशन टीम सदर स्थिर जनहित ऑनलाइन नेट कैफे पहुंची जहां अलग-अलग क्षेत्र गांव से k y c एवं आधार लिंक कराने आई लाडली बहनों का लाडो फाउंडेशन संस्थापक अनिल नारायण यादव द्वारा फूलों से स्वागत किया गया गौर तलब है कि पूरे मध्यप्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान की लाडली बहना योजना के तहत नेट कैफे में kyc एवं आधार लिंक की जा रही है प्रदेश में बैतूल जिले में यह देखने में आया की जहां kyc कराने आई बहनों का फूलों से स्वागत किया गया इस मौके पर उपस्थित जनहित ऑनलाइन के संचालक जीत सिंह चौहान,
हेमंत सिंह,नविन विश्वकर्मा एवं लाडो फाउंडेशन के आयुष यादव मौजूद रहे

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button