अमेठीउत्तर प्रदेश
Trending

अमेठी के एक होटल संचालक को मानकों को न पूरा करना महंगा पड़ गया तो वही एक होटल मालिक प्रशासन की छापेमारी

अमेठी के एक होटल संचालक को मानकों को न पूरा करना महंगा पड़ गया तो वही एक होटल मालिक प्रशासन की छापेमारी की सूचना पर होटल में ताला बंद कर कर्मचारियों संग फरार हो गया । आपको बता दे अमेठी एसपी द्वारा कार्यवाही के कुछ देर पहले ही होटल पर्ल कांटिनेंटल कमरों और रजिस्टर को चेक किया गया था। जिसके बाद अमेठी एसडीएम और सीओ द्वारा टीम के साथ कार्यवाही की गई ।
दरअसल देर रात अमेठी कस्बे के सुल्तानपुर रोड पर स्थित होटल पर्ल कांटिनेंटल पहुँची पुलिस और प्रसाशन की टीम ने मानकों को पूरा न करने पर होटल को सील कर दिया। करीब एक महीना पहले लखनऊ के लवाना होटल में हुए अग्निकांड के बाद कई लोगों की मौत हो गई थी जिसके बाद अमेठी प्रसाशन ने जिले के सभी होटल व्यवसाइयों को नोटिस जारी कर मानकों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया था बावजूद इसके होटल संचालकों द्वारा इसे पूरा नही किया।देर शाम अमेठी एसपी इलामारन जी ने होटल पर्ल कांटिनेंटल का औचक निरीक्षण किया था जिसके बाद होटल के कमरों में जाकर बारीकी से निरीक्षण भी किया था।निरीक्षण के दौरान एसपी ने होटल के रजिस्टर को भी चेक किया था।एसपी के जाते ही कुछ देर बाद मौके पर पहुँची अमेठी एसडीएम प्रीति तिवारी की मौजूदगी में अमेठी कोतवाली पुलिस ने होटल को सील कर दिया।
वही पूरे मामले पर अमेठी एसडीएम प्रीति तिवारी ने कहा कि इस होटल के पास फायर विभाग की एनओसी नही थी।जिसकी वजह से अमेठी कस्बे के सुल्तानपुर रोड पर स्थित होटल पर्ल कांटिनेंटल को सील किया गया है।आगे अभी अभियान चलाया जा अमेठी में ऐसे कई होटल जो कि मानक को पूरा नही कर रहे हैं जिन पर भी कार्यवाही की जायेगी। वही छापेमारी व होटल सील कार्यवाही से अमेठी में होटल संचालकों में हड़कंप मचा रहा । वही मानक को न पूर्ण करने वाले होटल संचालक होटल में ताला बंद कर कर्मचारियों संग फरार हो गए हैं।

विवेक सिंह डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज अमेठी

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button