
ब्यूरो रिपोर्ट सत्येंद्र कुमार दुबे।
कुशीनगर पुलिस कर रही है कोर्ट के आदेश की अवहेलना पीड़ित लगा रही CM योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहारकुशीनगर – जनपद तहसील कसया ग्राम सभा जोकवा बुजुर्ग के बावत सिo जज जू०डी कसया न्यायलय में आराजी न०472/0.053 हेo में स्थगन आदेश पारित है।इसके विरुद्ध थाना तुर्कपट्टी में पुलिस चौकी (मधुरियां) द्वारा जबरन पक्का निर्माण करा रहे हैं।पीड़ित अपना जीविकोपार्जन हेतु उक्त जमीन में चकबंदी से पूर्व से ही अपना रिहायसी खोपड़ी एवं नाद खुटा पलनी आदि बनाकर निवास करता है इसके बाद भी मुकदमा नंबर1020/19 रघुनाथ गुप्ता बनाम शिवनाथ आदि चल रहा है। जिसमें पार्टी कलेक्टर एवं थानाध्यक्ष तर्कपट्टी एवं ग्रामसभा जोकवा बुजुर्ग है इनके विरूद्ध केन्डम आफ कोर्ट पुलिस तर्कपट्टी के विरुद्ध चल रहा है परंतु थानाध्यक्ष तर्कपट्टी एंव चौकी इंचार्ज रणजीत सिंह बघेल एवं अमरनाथ यादव अपने पुलिस के दम पर उक्त जमीन पर पक्का निर्माण करा रहे हैं जिससे कुशीनगर पुलिस की कार्यशैली की पोल खुलती नजर आ रही हैं कि आखिर इस पीड़ित के साथ पुलिस के द्वारा इस तरह के व्यवहार की जा रही है तो कहीं ना कहीं डबल इंजन का सरकार मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश को नजर अंदाज कर पुलिस चुनौती दे रही है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


