राजकीय विश्वविद्यालय की मांग को लेकर अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सम्मन अफरोज ने किया मुख्यमंत्री से मुलाकात

राजकीय विश्वविद्यालय की मांग को लेकर अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सम्मन अफरोज ने किया मुख्यमंत्री से मुलाकात
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
बलरामपुर। माँ पाटेश्वरी राजकीय विश्वविद्यालय की स्थापना बलरामपुर में कराए जाने की मांग तेज होती जा रही है । बलरामपुर में विश्वविद्यालय की स्थापना कराए जाने की मांग को लेकर अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सम्मन अफरोज ने रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात की। उनसे राजकीय विश्वविद्यालय की स्थापना बलरामपुर में कराए जाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि बलरामपुर अति पिछड़ा हुआ जिला है । यहाँ की साक्षरता दर काफी नीचे है। प्रदेश के पिछड़े जिले में बलरामपुर व श्रावस्ती का नम्बर आता है। इन जिलों की हालत को देखते हुए केन्द्र की सरकार के नीति आयोग ने इसे आकांक्षी जिलों की सूची में रखा है। यदि इस जिले में विश्वविद्यालय की स्थापना हो जाती है तो ना सिर्फ शिक्षा की दृष्टि से इसका विकास होगा बल्कि क्षेत्र के विकास में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका होगी। विश्वविद्यालय की स्थापना बलरामपुर में होने से इसका फायदा बलरामपुर के साथ श्रावस्ती, गोंडा और सीमा से सटे बढ़नी के लोगों को भी मिलेगा।
सम्मन अफरोज ने बताया प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया है। कहा है कि उनकी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करके विश्वविद्यालय की स्थापना ऐसे जगह की जाएगी, जहाँ पर बलरामपुर, गोंडा और श्रावस्ती जिले के लोगों को लाभ मिल सके। सम्मन अफरोज ने भरोसा जताया है कि जल्द ही मुख्यमंत्री द्वारा विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा की जायेगी। इसका लाभ देवीपाटन मण्डल के सभी जिलों को मिलेगा।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


