
जिलाधिकारी के संस्तुति पर नगर पालिका परिषद बलरामपुर के ईओ सस्पेंड
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
बलरामपुर। नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अधिशासी अधिकारी को लगातार विभाग से गायब रहने के चलते निलम्बित कर दिया गया है। जिलाधिकारी के पत्र का संज्ञान लेते हुए शासन ने कार्रवाई की।
नगर पालिका बलरामपुर के अधिशासी अधिकारी गिरीश चन्द कार्यग्रहण करने के बाद से ही लगातार बिना अवकाश स्वीकृति के मुख्यालस से बाहर रह रहे थे। इससे शासन की प्राथमिकता वाली तमाम योजनाओं का समय से क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा था। जिलाधिकारी डॉ० महेन्द्र कुमार को कई बार शिकायत मिली।
जाँच के उपरान्त जिलाधिकारी ने इनके विरुद्ध निलम्बन व विभागीय कार्रवाई करने की संस्तुति शासन से की थी। जिलाधिकारी के पत्र का संज्ञान लेते हुए शासन ने ईओ गिरीश चन्द्र को निलम्बित कर दिया। साथ ही उन्हें बलरामपुर जिलाधिकारी कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


