बैतूलमध्य प्रदेश
Trending

3 अप्रैल को मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान बैतूल आएंगे, बैतूल सहित तीन जिले के हितग्राही सम्मिलित होंगे

3 अप्रैल को मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान बैतूल आएंगे, बैतूल सहित तीन जिले के हितग्राही सम्मिलित होंगे

छिंदवाड़ा हरदा नर्मदापुरम एवं बैतूल के हितग्राही सम्मिलित होंगे

जिला ब्यूरो अनिल दवन्डे बैतूल

बैतूल। माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन, श्री शिवराज सिंह चौहान जी का पुलिस परेड ग्राउंड पर दिनांक 03/04/2023 को कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसमें बैतूल के नजदीके जिलें छिंदवाडा, नर्मदापुरम, हरदा एवं जिले की सभी तहसीलों से हितग्राहियों का अधिक से अधिक संख्या में जिला मुख्यालय आगमन बस, कार एवं अन्य वाहनों से आने की संभावना है। कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले हितग्राहियों एवं आमजनता की सुविधा की दृष्टि से सुगम यातायात व्यवस्था हेतु निम्नानुसार यातायात व्यवस्था लगायी जावेगी।

नो व्हीकल जोन

1) सोनाघाटी से चक्कर रोड, कोतवाली चौक, कमानी गेट, मुर्गी चौक, कालेज चौक, कंट्रोल रूम चौक, अम्बेडकर चौंक तक समय 01 बजे से शाम के 06 बजे तक।

कृपया उपरोक्त मार्ग को उपयोग कर शहर आने वाले एवं शहर से बाहर जाने वाहन चालकों से अनुरोध है कि वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करे।

बसों से आने वाले हितग्राहियों हेतु मार्ग व्यवस्था –

1) आमला, मुलताई, प्रभात पट्टन की ओर से आने वाली बसे नागपुर हाईवे होते हुये, एलबी लान से बडोरा चौक, गेंदा चौक, कारगिल चौक, अम्बेडकर चौक पर हितग्राहियों को उतार कर वापसी उसी रूट से ब्रम्हकुमारी आश्रम के पास पार्किंग स्थल में पार्क करेंगें एवं कार्यक्रम समाप्ती के पश्चात ड्राप पाईंट से पिकअप करके गंतव्य स्थान तक पहुंचेंगे। 2) आठनेर ब्लाक की ओर से आने वाली बसे बडोरा चौंक, सदर ओवर ब्रिज, गेंदा चौक, कारगिल चौक से अम्बेडकर चौंक में ड्राप करके चौपाटी होते हुये, वापस कारगिल, गेंदा चौक होते हुये, बडोरा चौक स्थिल कृषि उपज मंडी पार्किंग में पार्क हो जायेंगी एवं कार्यक्रम समाप्ती के पश्चात ड्राप पाईंट से पिकअप करके गंतव्य स्थान तक पहुंचेंगे।

3) चिचौली, भीमपुर, भैंसदेही तरफ से आने वाली बसे तितली चौराह होते हुये डान वास्को, सदर ओवर ब्रिज होते हुये, गेंदा चौक, कारगिल चौक से पी.डब्लू.डी. / मजदूर चौक पर हितग्राहियों को ड्राप कर व्ही. व्ही. एम. कालेज तरफ से महाजन ट्रेडर्स, गेंदा चौक होते हुये, पार्किंग स्थल उदय परिसर में भीमुपर ब्लाक, डान वास्को में चिचौली ब्लाक, फाइव स्टार रेसीडेंसी/ कर्बला पार्किंग में बसे पार्क की जावेगीं एवं कार्यक्रम समाप्ती के पश्चात ड्राप पाईंट से पिकअप करके गंतव्य स्थान तक पहुंचेंगे।

4) शाहपुर की ओर से आने वाली बसे बरेठा घाट से घोडाडोंगरी होते हुये कमानी गेट बैतूल से कोतवाली चौंक, लल्ली चौक, कलेक्ट्रेट भवन के सामने से होते हुये शिवाजी चौंक पर हितग्राहियों को ड्राप करके, मुल्ला पेट्रोल पंप, लल्ली चौक, कोतवाली चौक होते हुये न्यू बैतूल ग्राउंड में पार्क करेंगे एवं कार्यक्रम समाप्ती के पश्चात ड्राप पाईंट से पिकअप करके गंतव्य स्थान तक पहुंचेंगे।

5) सारनी, घोडाडोंगरी, रानीपुर तरफ से आने वाली बसे कमानी गेट बैतूल से कोतवाली चौक, लल्ली चौक, कलेक्ट्रेट भवन के सामने से होते हुये शिवाजी चौंक पर हितग्राहियों को ड्राप करके, मुल्ला पेट्रोल पंप, लल्ली चौक, कोतवाली चौक होते हुये पार्किंग स्थल पेट्रोल पंप, वाईन शॉप के सामने एवं गोठाना पार्किंग में पार्क की जावेंगी। कार्यक्रम समाप्ती के पश्चात ड्राप पाईट से पिकअप करके गंतव्य स्थान तक पहुंचेंगे।

6) आमला, बोडकी, हमलापुर तरफ से आने वाले वाहनों के आर. डी. पब्लिक स्कूल की पार्किंग में पार्क किया जावेगा। ) मोटर साईकिल पार्किंग की व्यवस्था शिवाजी आडीटोरियम में।

7) मोटरसाइकिल पार्किंग की अवस्था शिवाजी ऑडिटोरियम में।

8) व्हीआईपी कार पार्किंग की व्यवस्था लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में।

9) व्ही. व्ही.आई. पी. पार्किंग व्यवस्था पुलिस लाईन स्थित एम. टी. ग्राउंड में।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button