उत्तर प्रदेशक्राइमदेशराजनीतिराज्यशाहजहांपुर
Trending

थाना जलालाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,

जलालाबाद पुलिस द्वारा जुआ घर चलाते समय 06 अभियुक्तगणो को किया गया गिरफ्तार व 01 अभियुक्त मौके से फरार
जिनके कब्जे से 10200/- रुपये 05 अदद मोबाईल फोन व 52 पत्ते ताश हुए बरामद
श्री एस. आनन्द, पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद शारहजहांपुर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु श्री संजीव कुमार बाजपेयी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व श्रीमान अजय कुमार राय क्षेत्राधिकारी जलालाबाद महोदय जनपद शाहजहाँपुर के कुशल नेतृत्व में थाना जलालाबाद पुलिस को बडी सफलता प्राप्त हुई।
दिनांक 31.03.2023 को थाना जलालाबाद पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान समय करीब 23.45 बजे मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त ओमकार पुत्र कलक्टर निवासी ग्राम कूरावण्डा थाना जलालाबाद के घर से जुआ घर चलाते समय 06 अभियुक्तगण 1. ओमकार पुत्र कलक्टर निवासी ग्राम कूराबण्डा थाना जलालबाद जनपद शाह0 2. राजू उर्फ फिरोज खान पुत्र शकील निवासी मो0 गौसनगर कस्बा व थाना जलाबाद जनपद शाह0 3. राजू पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम कूराबण्डा थाना जलालाबाद जनपद शाह0 4. विवेक वर्मा पुत्र महिपाल निवासी ग्राम कूराबण्डा थाना जलालबाद जनपद शाह0 5. अरसद पुत्र खुशनूद निवासी मो0 गौसनगर कस्बा व थाना जलालाबाद जनपद शाह0 6. जावेद पुत्र अफसर उर्फ दारा निवासी मो0 गौसनगर कस्बा व थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त अफसर उर्फ दारा पुत्र जफर निवासी मो0 गौसनगर कस्बा व थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर मौके से भाग गया। अभियुक्तगणों के कब्जे से 10200/रुपये व 05 अदद मोबाइल फोन व 52 पत्ते ताश के बरामद किये गये। इसकी गिरफ्तारी से थाना जलालाबाद व आस पास के क्षेत्रो मे जुआ के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगेगा । अभियुक्तगणों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1. ओमकार पुत्र कलक्टर निवासी ग्राम कूराबण्डा थाना जलालबाद, शाहजहांपुर
2. राजू उर्फ फिरोज खान पुत्र शकील निवासी मो0 गौसनगर कस्बा व थाना जलाबाद, शाहजहांपुर
3. राजू पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम कूराबण्डा थाना जलालाबाद , शाहजहांपुर
4. विवेक वर्मा पुत्र महिपाल निवासी ग्राम कूराबण्डा थाना जलालबाद, शाहजहांपुर
5. अरसद पुत्र खुशनूद निवासी मो0 गौसनगर कस्बा व थाना जलालाबाद, शाहजहांपुर
6. जावेद पुत्र अफसर उर्फ दारा निवासी मो0 गौसनगर कस्बा व थाना जलालाबाद, शाहजहांपुर
फरार अभियुक्त
अफसर उर्फ दारा पुत्र जफर निवासी मो0 गौसनगर कस्बा व थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
बरामदगी का विवरण
 52 ताश के पत्ते
 बरामद कुल धनराशी 10200/-रुपये
 05 अदद मोबाइल भिन्न- भिन्न कम्पनी
पंजीकृत अभियोगो का विवरणः—
मु0अ0सं0 241/2023 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम

गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहासः-
(1)-ओमकार पुत्र कलक्टर निवासी ग्राम कूराबण्डा थाना जलालबाद, शाहजहांपुरः-
1. मु0अ0सं0- 95/2022 धारा 13 जुआ अधिनियम
2. मु0अ0सं0 443/22 धारा 13 जुआ अधिनियम
3. मु0अ0सं0 871/22 धारा13 जुआ अधिनियम
4. मु0अ0सं0 241/2023 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम
(2)- राजू उर्फ फिरोज खाधारा न पुत्र शकील निवासी मो0 गौसनगर कस्बा व थाना जलाबाद, शाहजहांपुर
1. मु0अ0सं0 612/20 धारा 13 जुआ अधिनियम
2. मु0अ0सं0 457/2022 धारा 60 EX ACT
3. मु0अ0सं0 241/2023 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम

(3) राजू पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम कूराबण्डा थाना जलालाबाद , शाहजहांपुर
1. मु0अ0सं0 47/2023 धारा 3/25 A ACT
2. मु0अ0सं0 212/19 धारा 363/366/376 IPC व ¾ पोक्सों एक्ट
3. मु0अ0सं0 374/22 धारा 342/380/386/411/504/506 IPC
4. मु0अ0सं0 47/23 धारा 3/25 A ACT
5. मु0अ0सं0 241/2023 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम
(4)-विवेक वर्मा पुत्र महिपाल निवासी ग्राम कूराबण्डा थाना जलालबाद, शाहजहांपुर
1. मु0अ0सं0 241/2023 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम
(5)-अरसद पुत्र खुशनूद निवासी मो0 गौसनगर कस्बा व थाना जलालाबाद, शाहजहांपुर
1. मु0अ0सं0 528/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम
2. मु0अ0सं0 241/2023 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम
(6)-जावेद पुत्र अफसर उर्फ दारा निवासी मो0 गौसनगर कस्बा व थाना जलालाबाद, शाहजहांपुर
1. मु0अ0सं0 92/2022 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम
2. मु0अ0सं0 241/2023 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम
(7)-अफसर उर्फ दारा निवासी मो0 गौसनगर कस्बा व थाना जलालाबाद, शाहजहांपुर (फरार)
1. मु0अ0सं0 42/22 धारा 3/4/5 जुआ अधिनियम
2. मु0अ0सं0 251/22 धारा 3/4/5 जुआ अधिनियम
3. मु0अ0सं0 241/2023 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम

गिरफ्तार करने वाली पुलिस पार्टी का विवरण –
1. प्रभारी निरीक्षक श्री प्रवीन सोलंकी थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
2. उ0नि0 विमल सिह थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
3. का0 2121 अकित कुमार थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
4. का0 2531 शुभम पुनिया थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
5. का0 333 रणवीर थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
6. का0 1741 विपिन पुनिया थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
7. का0 2534 आशीष नागर थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
8. का0 1945 तुषार वर्मा थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
9. का0 2204 अकित कुमार थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर

जिला शाहजहांपुर से पत्रकार अमन शर्मा

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button