क्राइमदेशबैतूलमध्य प्रदेशराजनीतिराज्य
Trending

लाखों रुपए का चल रहा है जुआ भट्टा

बैतूल बाजार क्षेत्र में पुलिस कोई ध्यान नहीं दे पा रही है जिससे जुआड़ीओ के हौसले बुलंद है

जिला ब्यूरो चीफ अनिल दवन्डे बैतुल

श्याम प्रजापति, साजिद खान, राजेश साहू, तरुण राठौर, उर्फ मोंगिया, अंकुश मगर,प्रकाश चौकीकर, राकेश बारंगे, राजेश पाल, को किसका सपोर्ट

मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश युवा सप्ताह शराब के अवैध कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई
बैतूल जिले में काफी हद तक अपराधों पर अंकुश लगा वही कुछ छरें लोग वक्त का फायदा उठाकर आज जुआ सट्टा शराब मै सरगना व न पुलिस के अधिकारियों को भ्रमित कर रहे हैं ऐसा ही एक उदाहरण बैतूल जिला मुख्यालय से लगा हुआ क्षेत्र जो तीन थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ क्षेत्र और वहां यह लोग अपना राज्य चला रहे हैं बैतूल बाजार थाने क्षेत्र के कुछ गांव मैं कोई श्याम प्रजापति, साजिद खान, राजेश साहू, तरुण राठौर, उर्फ मोंगिया, अंकुश मगर,प्रकाश चौकीकर, राकेश बारंगे, राजेश पाल, द्वारा जुआ बाजार लगाने के समाचार आज उससे बड़ी बात है पूरे मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जुआ सट्टा शराब को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं कि उन्हें जड़ से समाप्त किया जाए जिसमें ऐसे अड्डे एवं इनके संचालकों को पकड़ा जाए तथा उनके अवैध धंधे से कमाई गई संपत्ति को नष्ट किया जाए जिसके तहत उनके दरवाजे बुलडोजर अपना काम दिखाएं परंतु बैतूल। जिले में ऐसे असामाजिक तत्वों को बिल्कुल पुलिस का भय नहीं यह बड़ी विचित्र बात उस का प्रमुख कारण कोई छोटा कर्मचारी इन से मिला हुआ तथा पुलिस जब दबिश मारती है तो यह अपना स्थान बदल इनके द्वारा बेतूल बाजार के आसपास क्षेत्र के जंगल में दिन में एवं रात्रि में जुआ बाजार लगाया जाता है एक रात में लाखों रुपए की बाजी लगती है यही और पुलिस के हाथ इनके कॉलर तक नहीं पहुंच रह रहा है उसका कारण कोई ना कोई पुलिस के बीच का इन से जुड़ा हुआ आदमी है

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button