
जालौन उरई- चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम सोरापुर आटा में दिनांक 9 मार्च 2023 दिन गुरुवार को सुबह 11 बजे घर से मोटरसाइकिल पैशन प्रो गाड़ी न. UP 92 L 9165 व कपड़े हाफ पेंट फुल बनियान पहने हुए हैं नाम मोहित तिवारी उम्र 20 वर्ष पुत्र उमेश चंद्र तिवारी ग्राम सोरापुर आटा चुर्खी थाना जनपद जालौन घर से लापता है। जब शाम होते ही व्यक्ति नहीं लौटा घर तो घरवाले व पिता चिंतित हो उठे ।और इधर-उधर ढूंढने का प्रयास किया है कई रिश्तेदारों के यहां फोन करके जानकारी की।लेकिन कहीं भी उसकी ना होने की आशंका जताई। कई दिनों तक व्यक्ति के घरवालों व पिता ने ढूंढने का काफी प्रयास किया है लेकिन लापता व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिला। तब जाकर लापता व्यक्ति के पिता उमेश चंद तिवारी ने चुर्खी थाना जाकर प्रार्थना पत्र गुमशुदगी का दिया। आप सभी से विशेष अनुरोध है जिस व्यक्ति को यह बच्चा कहीं भी देखने को मिले तो इस नंबर. 9621289460 व 9454403589 पर फोन करके बताने वाले को अच्छा खासा इनाम दिया। जाएगा।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


