
पूर्व सांसद रिजवान जहीर की करोड़ों की सम्पत्ति कुर्क
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
बलरामपुर। जिला जेल में निरुद्ध पूर्व सांसद रिजवान जहीर और उनके दामाद रमीज नेमत की मुश्किल बढ़ती जा रहीं हैं। जिला प्रशासन ने रिजवान जहीर के दामाद रमीज नेमत की 4 करोड़ 75 लाख की जमीन कुर्क कर ली है। आरोप है कि यह जमीन पूर्व सांसद द्वारा अपने दामाद के नाम से खरीदी गई थी।
पूर्व सांसद रिजवान जहीर व तीन अन्य आरोपित 14 माह से जेल में निरुद्ध हैं। पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हत्या का षड्यंत्र रचने के आरोप में पूर्व सपा सांसद, उनके दामाद रमीज व बेटी जेबा रिजवान को आरोपी के रूप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जेबा व उनके पति रमीज को तो जमानत मिल गई थी। लेकिन पूर्व सांसद रिजवान जहीर अभी भी जेल के भीतर हैं।
जिला मजिस्ट्रेट डॉ० महेन्द्र कुमार के आदेश के क्रम में उपजिलाधिकारी मंगलेश दुबे, क्षेत्राधिकारी राघवेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह व कोतवाल ओम प्रकाश चौहान, पुलिस एवं राजस्व टीम के साथ डुग्गी-मुनादी कराते हुए तुलसीपुर स्थित अवैध रूप से अर्जित की गई जमीन के स्थान पर पहुँचे। यहाँ काशीराम कालोनी के पीछे पूर्व सांसद द्वारा अवैध रूप से अपने दामाद रमीज के नाम से अर्जित की गई संपत्ति 0.4326 हेक्टेयर जमीन कुर्क की गई है। इसकी अनुमानित कीमत चार करोड़ 75 लाख 86 हजार रुपए है।
अपर पुलिस अधीक्षक नमृता श्रीवास्तव ने बताया कि उ०प्र० गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत प्रदेश के टॉप 10 माफिया रिजवान जहीर के दमाद रमीज के नाम पर अवैध रूप से खरीदी गई। उक्त जमीन को कुर्क कर दिया गया है। अधिकारियों ने जमीन पर कुर्की का बोर्ड भी लगा दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रदेश स्तर पर चिह्नित अपराधी, माफिया के विरुद्ध अभियान चलाया गया है। इसी क्रम में गैंगस्टर एक्ट के तहत जमीन को जब्त करने या कुर्क करने की कार्रवाई की गई है। उल्लेखनीय है कि प्रशासन द्वारा इससे पूर्व भी रिजवान जहीर की लखनऊ व तुलसीपुर में स्थित करोड़ों की सम्पत्ति कुर्क किया जा चुका है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


