उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर
Trending

थाना खुदागंज ने पुलिस को मिली कामयाबी,

पुलिस भुठभेड मे गैगस्टर एक्ट में वाँछित वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार,
घटना में प्रयुक्त तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस किया गया बरामद ।

श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली श्री प्रेमचन्द मीना, श्रीमान पुलिस महानिरिक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली डा0 श्री राकेश सिंह , श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर श्री एस0 आनन्द के कुशल निर्देशन व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री संजीव कुमार वाजपेयी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी तिलहर श्री वी0एस0 वीरकुमार के कुशल नेतृत्व मे संक्रिय अपराधियो , NBW अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान में थाना खुदागंज पुलिस ने पुलिस भुठभेड मे एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पाण्डेय मय उ0नि0 राजेन्द्र सिंह मय हमराहीगण के भ्रमण क्षेत्रव तलाश वाँछित वारण्टी मे मामूर थे तो जरिए मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि कंधरापुर नवदिया के ब्रजेश जिसके विरुद्ध मा0 न्यायालय द्वारा गैंगस्टर एक्ट मे स्थायी वारण्ट जारी किया गया है वह अपने खेतो के पास जंगल मे छिपकर रह रहा है मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय टीम के वहद जंगल ग्राम कंधरापुर नवदिया पहुँचकर अभियुक्त की ओर बढे तो अपने आप को घिरता हुआ देख ब्रजेश सिंह ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरु कर दी । पुलिस टीम द्वारा सिखलाई गयी तरीके से अपने आप को बचाते हुए आगे बढकर ब्रजेश पुत्र रमनपाल सिंह निवासी ग्राम कंधरापुर नवदिया थाना खुदागंज जनपद शाहजहांपुर जगंल ग्राम कंधरापुर नवदिया से समय करीब 15.10 बजे गिरफ्तार किया तथा अभि0 के कब्जे से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग में इस्तमाल किया गया तमंचा मय एक खोखा व 02 जिन्दा कारतूस 135 बोर बरामद गिया गया । अभियुक्त उपरोक्त थाना खुदागंज का प्रचलित दुराचारी है जो शातिर एंव दुर्दांत अपराधी है । जिसका जनता मे भय व्याप्त है । जिसके विरुद्द थाना खुदागंज व जनपद के अन्य थानो पर 03 दर्जन से भी अधिक मुकदमे दर्ज है । नियमानुसार अभि0 के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त उपरोक्त को विधिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
 गिरफ्तार अभियुक्त —
1. ब्रजेश पुत्र रमनपाल सिंह नि0ग्रा0 कंधरापुर नवदिया थाना खुदागंज जिला शाह0पुर उम्र करीब 45 वर्ष
 *बरामदगी का विवरण *
1. 01 अदद तमंचा 315 बोर
2. 1 अदद खोखा व 02 जिन्दा कारतूस
 आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 145/2020 धारा 392/411/506 भादवि
2. मु0अ0सं0146/20 धारा 3/25 A Act
3. मु0अ0सं0 197/2019 धारा 307/364/452/506 भादवि
4. .मु0अ0सं0 089/2018 धारा 386/504/506 भादवि
5. मु0अ0सं0 175/2018 धारा 2/3 गैंग एक्ट
6. मु0अ0सं0 373/2017 धारा 384/332/353/504 186 भादवि व 3(1)(10) द/ध Sc/ST Act
7. मु0अ0सं0 506/17 धारा 3/25 A Act
8. मु0अ0सं0 929/17 धारा 110 G
9. मु0अ0सं0 74/2014 धारा 307/384/504/34 भादवि
10. मु0अ0सं0 152/14 धारा 3 यू0पी0 गुण्डा अधि0
11. .मु0अ0सं0 189/14 धारा 352/452/504/506 भादवि
12. .मु0अ0सं0 222/14 धारा 324/323/504/506 भादवि
13. मु0अ0सं0 329/14 धारा 307/384/504/34 भादवि
14. .मु0अ0सं0 330/14 धारा 10 उ0प्र0गुण्डा अधि0
15. .मु0अ0सं0 338/14 धारा 25/27 A Act
16. .मु0अ0सं0 354/14 धारा 3 यू0पी0 गण्डा अधि0
17. .मु0अ0सं0 83/13 धारा 307/147/148/149 भादवि
18. मु0अ0सं0 84/13 धारा 25/27 A Act
19. .मु0अ0सं0 194/12 धारा 336/352504/506 भादवि
20. .मु0अ0सं0 218/12 धारा 3 यू0पी0 गुण्डा अधि0
21. मु0अ0सं0 224/12 धारा 2/3 गैंग अधि0
22. . मु0अ0सं0 354/14 धारा 3 यू0पी0 गुण्डाअधि0
23. .मु0अ0सं0 57/11 धारा 302 भादवि
24. मु0असं0 128/11 धारा 25/27 Act
25. मु0अ0सं0 116/11 धारा 452/323/504/458 भादवि
26. मु0अ0सं0 196/11 धारा 3 यू0पी0 अधि0
27. मु0अ0सं0 81/10 धारा 3 यू0पी अधि0
28. मु0अ0सं0 406/10 धारा 307/504 भादवि
29. मु0अ0सं0 157/09 धारा 342/323/506 भादवि
30. मु0अ0सं0 281/08 धारा 308/506 भादवि
31. मु0अ0सं0 292/08 धारा 110 जी
32. मु0अ0सं0 427/08 3 यू0पी0 अधि0
33. मु0अ0सं0 255/05 धारा 324/504 भादवि
34. मु0असं0 294/05 धारा 110 जी

विमलेश कुमार तहसील रिपोर्टर पुवायां

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button