अमेठीउत्तर प्रदेशक्राइम
Trending

पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार

 

लूट का चार मोबाइल फोन,दो तमंचा और दो जिन्दा कारतूस बरामद,एक बाइक को भी पुलिस ने किया सीज

अमेठी में पुलिस को एकबार फिर बड़ी सफलता मिली जहां पुलिस ने संदिग्धों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया।लुटेरों के पास से लूट का चार मोबाइल फोन दो तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ।बाइक का कागज न दिखा पाने के कारण पुलिस ने बाइक को सीज कर दिया। गिरफ्तार दोनों लुटेरे प्रतापगढ़ जिले के अंतू थाना क्षेत्र के रहने वाले है।

दरअसल ये पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के खरेथू मोड़ के पास का है जहां आज दोपहर संग्रामपुर पुलिस संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की तलाश कर रही थी इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को हिरासत में लिया।तलाशी के दौरान दोनों लुटेरों के पास से लूट के चार मोबाइल फोन बरामद हुए।साथ ही दोनो के पास से दो तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए ।लुटेरों के पास से बरामद मोबाइल फोन प्रतापगढ़ जिले के अलग अलग अलग इलाको से लूटे गए थे।लुटेरों के पास से एक बाइक भी बरामद हुई जिसका कागज न दिखा पाने के कारण पुलिस ने उसे भी सीज कर दिया है।वही लुटेरों का एक सहयोगी अभय सरोज अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले है दोनों लुटेरे

गिरफ्तार दोनो लुटेरे सूरज कुमार और तसलीम प्रतापगढ़ जिले के अंतू थाना क्षेत्र के रहने वाले है।पुलिस ने दोनों लुटेरों पर धारा 406,3/25 आर्म्स एक्ट,41,411,412,413 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

विवेक सिंह डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज अमेठी की रिपोर्ट

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button