ढीमर मांझी समाज ने वर्षों पुराने श्मशान घाट की जमीन विवाद को लेकर ज्ञापन रैली निकाली

जिला ब्यूरो चीफ अनिल दवन्डे बैतूल
बैतूल। आठनेर नगर में 27 मार्च को वर्षों पुराने ढीमर मांझी समाज के शव दफनाने शमशान की जमीन को लेकर समाज के सभी सदस्यों ने वार्ड क्रमांक 5 गुणवंत नगर से ज्ञापन रैली निकाली नगर परिषद कार्यालय और तहसील कार्यालय में पहुंचकर जिला कलेक्टर सांसद विधायक सहित सभी जिम्मेदार उच्च पद पर बैठे लोगों के नाम ज्ञापन सौंपा समाज संगठन की ओर से दिलीप कुयटे श्यामराव कुरवाडे राजू कुयटे ने बताया है कि आठनेर नगर क्षेत्र के कब्रस्तान पास स्थित एक जमीन वर्षों से समाज के नाम अधिग्रहण थी लेकिन कृष्णा चंद्रभुषण एवं मृदुल कृष्णा जयसवाल ने जालसाजी पूर्वक जमीन को समाज से छीन लिया समाज संगठन की ओर से कई बार इस मसले को लेकर शिकायत भी की गई लेकिन प्रशासन और शासन के द्वारा उनके इस शिकायत पर अमल नहीं हुआ समाज के पुरुष और महिलाओं के द्वारा निकाली गई रैली में जमकर नारेबाजी भी की है । समाज संगठन की ओर से यह भी कहा गया है कि समस्या का हल नहीं करने पर उग्र आंदोलन भी किया जाएगा वर्षों से लंबित मामले का शीघ्र निराकरण करने हेतु जिला कलेक्टर से मांग रखी है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



