- ½
बदायूं: एक्सीडेंट कर भागा बाइक सवार
यह घटना बदायूं के बिसौली क्षेत्र ग्राम नागपुर की है।
खाना खाने के बाद घर से टहलने निकले दो मित्र पीछे से आ रही बाइक जिसका नंबर UP38 C1225 है।
जिस पर 3 लोग सवार थे अचानक बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे नितिन के काफी चोट आई है।
और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
आपको बताते चलें की
कल 26/3/2023 शाम 7:00 बजे की बात है।
नितिन पुत्र नेमपाल(15) और नीरेश पुत्र बृजेश(18) साथ में घूमने के लिए जा रहे थे हाईवे रोड के फुटपाथ पर अपने साइड पर चल रहे थे और पीछे से बाइक सवार ने आकर टक्कर मार दी।
और नितिन के सिर में चोट लग गई नितिन की हालत गंभीर बनी हुई है।
मौके पर बाइक एक्सीडेंट होने के बाद गिर गई और दूसरा साथी नीरेश जिस ने बाइक सवार को पकड़ने की कोशिश की वही बाइक सवार ने उठकर तुरंत उल्टा नीरेश को ही दबोच लिया और उसकी उंगली मरोड़ दी जिससे नीरेश कमजोर हो गया और बाइक सवार अपनी बाइक उठाकर तुरंत ही मौके से फरार हो गया।
लेकिन तुरंत ही नीरेश ने चालाकी दिखाते हुए अपने मोबाइल से गाड़ी नंबर प्लेट की फोटो खींच ली और मौके से तीनों बाइक सवार बिसौली की तरफ भाग गए।
नितिन के सिर में चोट लगने के कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
*_इंडिया न्यूज़ दर्पण_*
*_सचिन बाबू_*
*_जिला क्राइम ब्यूरो चीफ़_*
*_बदायूं_*
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



