थाना रेहरा बाजार के द्वारा तत्परता दिखाते हुए 40 घण्टे के अंदर गुमशुदा महिला सोनू देवी उपरोक्त को सकुशल बरामद किया गया

रिपोर्ट – कृष्ण मुरारी
रेहरा बाजार / बलरामपुर: थाना रेहरा बाजार पर दिनांक 24.03.2023 को समय 17:43 बजे आवेदका शीला देवी पत्नी पिंटू वर्मा निवासी ग्राम हरपुर जनकपुर थाना महाराजगंज तराई जनपद बलरामपुर द्वारा अपनी ननद सोनू देवी उम्र करीब 32 वर्ष पत्नी राम देव वर्मा निवासी गहिरवा कालिंजर ग्रिन्ट थाना रेहराबाजार जनपद बलरामपुर बिना बताए कहीं चले जाने के सम्बन्ध में गुमशुदगी अंकित कराई गई थी । उक्त गुमशुदा महिला को आज दिनांक 26.03 2023 को पेहर चौकी प्रभारी शमशाद अली मय हमराह महिला आरक्षी नीतू देवी द्वारा तत्परता दिखाते हुए मात्र 40 घण्टे के अंदर गुमशुदा महिला सोनू देवी उपरोक्त को सकुशल बरामद कर नियमानुसार महिला के पती रामदेव वर्मा को सुपुर्द किया गया।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


