बीकापुर तहसील प्रांगण में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील बीकापुर इकाई की एक कार्यवाही बैठक

अयोध्या जिले में बीकापुर तहसील प्रांगण में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील बीकापुर इकाई की एक कार्यवाही बैठक आयोजित की गई। बैठक में तहसील स्तर से लेकर जिला स्तर तक के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार व छायाकार बंधु मौजूद रहे।बैठक में संगठन को मजबूती देने के लिए तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में नये पत्रकार सदस्यों ने संगठन की सदस्यता का फार्म भरकर जमा किए। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक के दौरान पत्रकारों के उत्पीड़न को लेकर चर्चा की गई, और संगठन के विस्तार हेतु नए सदस्यों को जोड़ने के लिए संगठन के पदाधिकारियों से विचार विमर्श भी किया गया। आज हुई बैठक के दौरान दर्जनों की संख्या में पत्रकार सदस्यों ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण करने के लिए आवेदन किया, तथा संगठन से जुड़े पुराने सदस्यों का नवीनीकरण फार्म भी प्राप्त किया गया। जिसमें सभी सदस्यों का सदस्यता शुल्क के साथ साथ आधार कार्ड प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अथॉरिटी लेटर वा परिचय पत्र और दो फोटो भी प्राप्त किया गया। पत्रकारों से मुखातिब होते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष अशोक वर्मा ने कहा आज की संपन्न हुई बैठक में पुराने और नए सदस्यों का नवीनीकरण आवेदन फार्म भी भरवाया गया।पत्रकार उत्पीड़न को लेकर तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई।यदि किसी ग्रामीण पत्रकार का उत्पीड़न होता है ।तो हमारा संगठन उसको न्याय दिलाने का काम करेगी। और जरूरत पड़ने पर पत्रकार उत्पीड़न के मामले को लेकर आंदोलन भी करेगा। पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक के दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई बीकापुर के पूर्व तहसील अध्यक्ष राम अवध यादव ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए , उन्होंने कहा कि हमारा संगठन पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर बहुत ही सक्रिय होकर मजबूती से लड़ाई लड़ने का कार्य करता हैं। उन्होंने बताया 8 जनवरी को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक जिला स्तर पर आयोजित की गई है। जिसमें सभी साथी समय से पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। बैठक के दौरान तहसील अध्यक्ष अशोक वर्मा, तहसील मंत्री फूलचन्द्र, कोषाधक्ष दलजीत नागवंशी, कृष्ण सिंगार मिश्रा, गुलशन सिद्दीकी, राहुल शर्मा, शेषराम त्यागी, कामता प्रसाद शर्मा, पृथ्वीराज, मनोज यादव ,संतोष मिश्रा, अनुराग शर्मा, राजेश तिवारी, अंश राम निषाद, मनु श्रीवास्तव, राजेश तिवारी, समेत दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे। इंडिया न्यूज़ दर्पण से दलजीत नागवंशी की रिपोर्ट
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


