उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर

थाना कलान पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का किया खुलासा,

उत्तर प्रदेश
दिनांक 26.03.2023

उत्तर प्रदेश
दिनांक 26.03.2023
थाना कलान पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का किया खुलासा,
चोरी की 05 मोटरसाइकिल, अवैध असलहा सहित दो शातिर वाहन चोरी गिरफ्तार ।

श्री एस आनन्द, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार श्री संजीव कुमार अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में व श्री अजय कुमार क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण मे चोरी की घटनाओं की रोकथाम व घटनाओं का अनावरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना कलान पुलिस द्वारा कामयाबी हासिल हुई ।

दिनांक 25.03.2023 को थाना कलान पुलिस को चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान सूचना मिली कि 02 व्यक्ति चोरी की अलग अलग मोटरसाइकिल से थरिया मोड की तरफ से कस्बा कलान की ओर आ रहे है । सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कलान के नेतृत्व मे थाना कलान पुलिस टीम द्वारा निकुर्रा मोड के पास से दो शातिर वाहन चोर 1.बुद्धपाल पुत्र नन्हकू उर्फ हरपाल मूल निवासी ग्राम जूही थाना परौर जिला शाहजहाँपुर हाल निवासी ग्राम नई बस्ती भौंती थाना मिर्जापुर जिला शाहजहाँपुर 2.राजकमल पुत्र बृजमोहन निवासी ग्राम घिरौला पूर्वी मजरा चौराबगरखेत थाना कलान जिला शाहजहाँपुर को मौके से 02 चोरी की मोटरसाइकिल, एक अदद देशी तमन्चा 315 बोर 02 अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद चाकू के साथ 14.10 बजे ग्राम गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तो की निशानदेही पर ग्राम हरियरपुर व ग्राम घिरौला के मध्य बगिया से अन्य 03 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी । इस सम्बन्ध मे थाना कलान पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण-
1. बुद्धपाल पुत्र नन्हकू निवासी ग्राम नई बस्ती भौंती थाना मिर्जापुर जिला शाहजहाँपुर
2. राजकमल पुत्र बृजमोहन निवासी ग्राम घिरौला पूर्वी मजरा चौराबगरखेत थाना कलान जिला शाहजहाँपुर

बरामदगी विवरण—
1-चोरी की 05 मोटरसाइकिल
i-एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल रंग सिल्वर जिस पर UP 2 AC 878 नम्बर की नम्बरप्लेट लगी बरामद हुई
ii-बजाज पल्सर रंग काला जिसकी नंम्बर प्लेट पर UP 14 AU 3497 नम्बर प्लेट लगी है जिसको ई-चलान एप पर चैक किया तो इसका चेचिस नं0 MD2DHDHZZRCJ47251 इंजन नम्बर DHGBRJ48588
iii-स्प्लेन्डर प्लस जिसकी नम्बर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन न0 हिन्दी अंको शब्दों में UP 24 L 9678 अंकित है , जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर ई-चालन एप पर चेक किया गया तो चेचिस नम्बर MBLHA10EZAHG01455 व इंजन नम्बर HA10EFAHF10275
iv-बजाज CT 100 रंग लाल जिसकी नम्बर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित नही है चेचिस न0 MD2B37AYSHPG22591 व इंजन न0- PFYPH22334 अंकित
v-बजाज प्लेटीना रंग काला जिस पर UP 27 AB 3586 नम्बर की नम्बरप्लेट लगी बरामद हुई ।
6. एक अदद देशी तमन्चा 315 बोर
7.दो अदद देशी तमन्चा 315 बोर
8.एक अदद चाकू नाजायज

पूछताछ का विवरण-
पूछताछ मे अभियुक्तों ने बताया कि दो मोटरसाईकिल हम दोनो ने बदायूँ व कासगंज से चोरी की थी व अन्य मोटरसाइकिल हम लोगों ने आस पास के जिलों से चोरी की थी तथा पुलिस से बचने के लिये चोरी की मोटर साइकिलो पर से असली नम्बर प्लेट को हटाकर फर्जी रजिस्टेशन नम्बर की नम्बर प्लेट लगा देते है और आस पास के जिलो में लोगों को कम रूपयों का लालच देकर बेच देते हैं तथा उनसे जो रूपये मिलते हैं उनको आपस में बाँट लेते हैं । जिससे हम लोगों का अच्छा जीवीकापार्जन हो जाता है ।

पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0 87/23 धारा 41/102 सीआरपीसी 411/413/420/465 भादवि थाना कलान जिला शाहजहाँपुर
2. मु0अ0सं0 88/23 धारा 3/25 आयुध अधि0 बनाम बुद्धपाल थाना कलान जिला शाहजहाँपुर
3. मु0अ0सं0 89/23 धारा 4/25 आयुध अधि0 बनाम राजकमल थाना कलान जिला शाहजहाँपुर

अभियुक्त का अपराधिक इतिहासः-

बुद्धपाल पुत्र नन्हकू उर्फ हरपाल मूल निवासी ग्राम जूही थाना परौर जिला शाहजहाँपुर हाल निवासी ग्राम नई बस्ती भौंती थाना मिर्जापुर जिला शाहजहाँपुर
1.मु0अ0सं0 87/23 धारा 41/102 सीआरपीसी 411/413/420/465 भादसं थाना कलान जिला शाहजहाँपुर
2.मु0अ0सं0 89/23 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना कलान जिला शाहजहाँपुर
3.मु0अ0सं0 0069/22 धारा 60(2) आबकारी अधि0 थाना मिर्जापुर जिला शाहजहाँपुर
4.मु0अ0सं0 257/20 धारा 380/411 भादसं थाना परौर जिला शाहजहाँपुर
5.मु0अ0सं0 258/20 धारा 457/380/411 भादसं थाना परौर जिला शाहजहाँपुर
6.मु0अ0सं0 421/19 धारा 457/380/411 भादसं थाना तिलहर जिला शाहजहाँपुर
7.मु0अ0सं0 422/19 धारा 457/380/411 भादसं थाना तिलहर जिला शाहजहाँपुर
8.मु0अ0सं0 430/19 धारा 307 भादसं थाना तिलहर जिला शाहजहाँपुर
9.मु0अ0सं0 431/19 धारा 3/25/27 आयुध अधि0 थाना तिलहर जिला शाहजहाँपुर
10.मु0अ0सं0 435/19 धारा 411/413 भादसं थाना तिलहर जिला शाहजहाँपुर
11.मु0अ0सं0 576/19 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना तिलहर जिला शाहजहाँपुर
12.मु0अ0सं0 201/18 धारा 457/380/411 भादसं थाना कुँवरगाँव जिला बदायूँ
13.मु0अ0सं0 204/18 धारा 457/380/411 भादसं थाना कुँवरगाँव जिला बदायूँ
14.मु0अ0सं0 205/18 धारा 457/380/411 भादसं थाना कुँवरगाँव जिला बदायूँ

गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री बृजेश कुमार थाना कलान शाह0
2.उ0नि0 श्री रवेन्द्र सिंह थाना कलान शाह0
3. हे0का0 204 अमित दुबे थाना कलान शाह0
4. का0 1735 ज्ञानेन्द्र थाना कलान शाह0
5. का0 1778 अंकित वर्मा थाना कलान शाह0
6. का0 2599 गौरव थाना कलान शाह0
7. का0 2659 मोहित थाना कलान शाह0
8. का0 2830 अश्वनी थाना कलान शाह0

जिला शाहजहांपुर से पत्रकार अमन शर्मा

चोरी की 05 मोटरसाइकिल, अवैध असलहा सहित दो शातिर वाहन चोरी गिरफ्तार ।

श्री एस आनन्द, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार श्री संजीव कुमार अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में व श्री अजय कुमार क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण मे चोरी की घटनाओं की रोकथाम व घटनाओं का अनावरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना कलान पुलिस द्वारा कामयाबी हासिल हुई ।

दिनांक 25.03.2023 को थाना कलान पुलिस को चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान सूचना मिली कि 02 व्यक्ति चोरी की अलग अलग मोटरसाइकिल से थरिया मोड की तरफ से कस्बा कलान की ओर आ रहे है । सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कलान के नेतृत्व मे थाना कलान पुलिस टीम द्वारा निकुर्रा मोड के पास से दो शातिर वाहन चोर 1.बुद्धपाल पुत्र नन्हकू उर्फ हरपाल मूल निवासी ग्राम जूही थाना परौर जिला शाहजहाँपुर हाल निवासी ग्राम नई बस्ती भौंती थाना मिर्जापुर जिला शाहजहाँपुर 2.राजकमल पुत्र बृजमोहन निवासी ग्राम घिरौला पूर्वी मजरा चौराबगरखेत थाना कलान जिला शाहजहाँपुर को मौके से 02 चोरी की मोटरसाइकिल, एक अदद देशी तमन्चा 315 बोर 02 अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद चाकू के साथ 14.10 बजे ग्राम गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तो की निशानदेही पर ग्राम हरियरपुर व ग्राम घिरौला के मध्य बगिया से अन्य 03 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी । इस सम्बन्ध मे थाना कलान पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण-
1. बुद्धपाल पुत्र नन्हकू निवासी ग्राम नई बस्ती भौंती थाना मिर्जापुर जिला शाहजहाँपुर
2. राजकमल पुत्र बृजमोहन निवासी ग्राम घिरौला पूर्वी मजरा चौराबगरखेत थाना कलान जिला शाहजहाँपुर

बरामदगी विवरण—
1-चोरी की 05 मोटरसाइकिल
i-एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल रंग सिल्वर जिस पर UP 2 AC 878 नम्बर की नम्बरप्लेट लगी बरामद हुई
ii-बजाज पल्सर रंग काला जिसकी नंम्बर प्लेट पर UP 14 AU 3497 नम्बर प्लेट लगी है जिसको ई-चलान एप पर चैक किया तो इसका चेचिस नं0 MD2DHDHZZRCJ47251 इंजन नम्बर DHGBRJ48588
iii-स्प्लेन्डर प्लस जिसकी नम्बर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन न0 हिन्दी अंको शब्दों में UP 24 L 9678 अंकित है , जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर ई-चालन एप पर चेक किया गया तो चेचिस नम्बर MBLHA10EZAHG01455 व इंजन नम्बर HA10EFAHF10275
iv-बजाज CT 100 रंग लाल जिसकी नम्बर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित नही है चेचिस न0 MD2B37AYSHPG22591 व इंजन न0- PFYPH22334 अंकित
v-बजाज प्लेटीना रंग काला जिस पर UP 27 AB 3586 नम्बर की नम्बरप्लेट लगी बरामद हुई ।
6. एक अदद देशी तमन्चा 315 बोर
7.दो अदद देशी तमन्चा 315 बोर
8.एक अदद चाकू नाजायज

पूछताछ का विवरण-
पूछताछ मे अभियुक्तों ने बताया कि दो मोटरसाईकिल हम दोनो ने बदायूँ व कासगंज से चोरी की थी व अन्य मोटरसाइकिल हम लोगों ने आस पास के जिलों से चोरी की थी तथा पुलिस से बचने के लिये चोरी की मोटर साइकिलो पर से असली नम्बर प्लेट को हटाकर फर्जी रजिस्टेशन नम्बर की नम्बर प्लेट लगा देते है और आस पास के जिलो में लोगों को कम रूपयों का लालच देकर बेच देते हैं तथा उनसे जो रूपये मिलते हैं उनको आपस में बाँट लेते हैं । जिससे हम लोगों का अच्छा जीवीकापार्जन हो जाता है ।

पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0 87/23 धारा 41/102 सीआरपीसी 411/413/420/465 भादवि थाना कलान जिला शाहजहाँपुर
2. मु0अ0सं0 88/23 धारा 3/25 आयुध अधि0 बनाम बुद्धपाल थाना कलान जिला शाहजहाँपुर
3. मु0अ0सं0 89/23 धारा 4/25 आयुध अधि0 बनाम राजकमल थाना कलान जिला शाहजहाँपुर

अभियुक्त का अपराधिक इतिहासः-

बुद्धपाल पुत्र नन्हकू उर्फ हरपाल मूल निवासी ग्राम जूही थाना परौर जिला शाहजहाँपुर हाल निवासी ग्राम नई बस्ती भौंती थाना मिर्जापुर जिला शाहजहाँपुर
1.मु0अ0सं0 87/23 धारा 41/102 सीआरपीसी 411/413/420/465 भादसं थाना कलान जिला शाहजहाँपुर
2.मु0अ0सं0 89/23 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना कलान जिला शाहजहाँपुर
3.मु0अ0सं0 0069/22 धारा 60(2) आबकारी अधि0 थाना मिर्जापुर जिला शाहजहाँपुर
4.मु0अ0सं0 257/20 धारा 380/411 भादसं थाना परौर जिला शाहजहाँपुर
5.मु0अ0सं0 258/20 धारा 457/380/411 भादसं थाना परौर जिला शाहजहाँपुर
6.मु0अ0सं0 421/19 धारा 457/380/411 भादसं थाना तिलहर जिला शाहजहाँपुर
7.मु0अ0सं0 422/19 धारा 457/380/411 भादसं थाना तिलहर जिला शाहजहाँपुर
8.मु0अ0सं0 430/19 धारा 307 भादसं थाना तिलहर जिला शाहजहाँपुर
9.मु0अ0सं0 431/19 धारा 3/25/27 आयुध अधि0 थाना तिलहर जिला शाहजहाँपुर
10.मु0अ0सं0 435/19 धारा 411/413 भादसं थाना तिलहर जिला शाहजहाँपुर
11.मु0अ0सं0 576/19 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना तिलहर जिला शाहजहाँपुर
12.मु0अ0सं0 201/18 धारा 457/380/411 भादसं थाना कुँवरगाँव जिला बदायूँ
13.मु0अ0सं0 204/18 धारा 457/380/411 भादसं थाना कुँवरगाँव जिला बदायूँ
14.मु0अ0सं0 205/18 धारा 457/380/411 भादसं थाना कुँवरगाँव जिला बदायूँ

गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री बृजेश कुमार थाना कलान शाह0
2.उ0नि0 श्री रवेन्द्र सिंह थाना कलान शाह0
3. हे0का0 204 अमित दुबे थाना कलान शाह0
4. का0 1735 ज्ञानेन्द्र थाना कलान शाह0
5. का0 1778 अंकित वर्मा थाना कलान शाह0
6. का0 2599 गौरव थाना कलान शाह0
7. का0 2659 मोहित थाना कलान शाह0
8. का0 2830 अश्वनी थाना कलान शाह0

जिला शाहजहांपुर से पत्रकार अमन शर्मा

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button