सलग-खुदिया कोलयरी में बीसीकेयू की नई कमिटी के गठन ।

निरसा विद्यानसभा अन्तर्गक्त इसीएल मुगमा एरिया की खुदिया कोलयरी में बीसीकेयू के बैनर तले पूर्व विधायक अरुप चटर्जी के नेतृत्व में एक कमिटी का गठन हुआ जिसमें अध्यक्ष के रूप में लालू ओझा,उपाध्यक्ष के रूप में अब्बास अंसारी एवम सचिव पद के रूप में अशोक चौहान उपसचिव शंकर भुईयां कोषाध्यक्ष अबुल हुसैन को चुना गया जानकारी देते हुए पूर्व विधायक अरुप चटर्जी ने कहा कि बीसीकेयू हमेशा मजदूरों के हक के लिए आवाज उठाया है उनके सुख दुख में उनके साथ खड़ा रहा है आगे भी बीसीकेयू मजदूरों के हक़ एवम अधिकार के लिए खड़ा रहेगा जल्द ही खुदिया कोलियरी को चालू करवाया जाएगा उसके लिए भी हम लगे हुए है
वाइट _अरूप चटर्जी
बाइट_ लालू ओझा
रिपोर्टर_ राजू सिंह धनबाद
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



