उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

पात्र लाभार्थियों को अपात्र करने पर दो ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित, लापरवाही पर जिलाधिकारी ने की कार्रवाई

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध

बलरामपुर। जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासन सख्त हो गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लाभार्थियों को अपात्र करने पर दो ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित कर दिए गए। साथ ही उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया है।
विकासखण्ड श्रीदत्तगंज के ग्राम पंचायत गुलरिहा में तैनात तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी नवीन मिश्रा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के 25 लाभार्थियों के पास एक एकड़ जमीन दिखाकर अपात्र कर दिया गया था। जाँच के बाद पता चला कि किसी भी लाभार्थी के पास एक एकड़ जमीन नहीं है। ऐसे ही विकासखण्ड हरैया सतघरवा के ग्राम पंचायत अकबरपुर कला एवं टेढ़वा में तैनात तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज वर्मा ने 35 लाभार्थियों को अपात्र कर दिया था। जिलाधिकारी डॉ० महेन्द्र कुमार के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी एवं जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा जाँच किए जाने पर ग्राम पंचायत अकबरपुर कला में 13 व टेढ़वा में 20 लाभार्थी मिले। मामले में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर दोनों पंचायत अधिकारी नवीन मिश्रा और मनोज वर्मा को निलंबित कर दिया गया। साथ ही सम्बन्धित के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button