
विश्व टीबी दिवस पर एमएलके पीजी कॉलेज में हुआ संगोष्ठी का आयोजन
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
बलरामपुर। जनपद में जिला क्षय रोग विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना व राष्ट्रीय कैडेट कोर महाविद्यालय इकाई के संयुक्त देखरेख में विश्व टीबी दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में वक्ताओं ने भारत को टीबी मुक्त करने के लिए अपने कर्तव्यों के निर्वहन का संकल्प लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम ने किया।
सदर विधायक ने टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार किट वितरण करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत 2025 तक टीबी मुक्त हो। इस सपने को साकार करने में जन-जन की भागीदारी के साथ ही चिकित्सकों व उससे संबंधित लोगों की बड़ी जिम्मेदारी है। यदि सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही प्रकार से करें तो यह सपना जल्द ही साकार होगा।
कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य प्रोफेसर जे०पी० पाण्डेय ने कहा कि क्षय रोग का इलाज संभव है। आवश्यकता इस बात की है कि क्षय रोग से बचाव, इसके लक्षण एवं रोग पर पूर्ण नियंत्रण होने तक पीड़ित व्यक्ति का उपचार जारी रखने के लिए आमजन को जागरूक बनाया जाए। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सजीवन लाल व नोडल अधिकारी एनएसएस डॉ० राजीव रंजन ने इस रोग के फैलने व लक्षण से अवगत कराया।
इस दौरान डॉ० आशीष कुमार लाल, डॉ० रमेश शुक्ल, डॉ० सूर्य प्रकाश त्रिपाठी, अविनाश विक्रम सिंह, शिवेन्द्र सिंह, सुमित साहू, सुरेश, गणेश, संदीप, महेन्द्र, शहजाद आदि बड़ी संख्या में छात्र–छात्राएं एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


