अपर पुलिस महानिदेशक ने भारत–नेपाल सीमा का लिया जायजा, अधिकारियों को सतर्कता बरतने के दिए निर्देश

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
बलरामपुर। जनपद के देवीपाटन मन्दिर में नवरात्रि पर भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए पहुँचे। नेपाल से आने वाले श्रद्धालुओं एवं सीमावर्ती जनकपुर में लगने वाले मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एडीजी निखिल कुमार ने भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया। उनके साथ पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, पुलिस अधीक्षक गोंडा अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव भी मौजूद रहीं।
अपर पुलिस महानिदेशक निखिल कुमार ने देवीपाटन मन्दिर और जनकपुर मन्दिर में लगने वाले मेले का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस सहायता केन्द्र, बैरियर एवं पार्किंग व्यवस्था आदि मजबूत करने का निर्देश दिया। इसी तरह पुलिस उप महानिरीक्षक अमरेन्द्र कुमार सिंह भारत-नेपाल सीमा स्थित कोयलाबास बार्डर का निरीक्षण किया। उन्होंने सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों और पुलिसकर्मियों से संवाद कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी हासिल की। उन्होंने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत बार्डर पर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए।
डीआईजी ने पुलिस और एसएसबी के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों के सभी गाँवों में ग्राम प्रधान, चौकीदार, सम्भ्रांत नागरिकों एवं ग्राम सुरक्षा समितियों के साथ समन्वय स्थापित करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधियों व व्यक्ति या वस्तु मिलने की सूचना होने पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के साथ-साथ उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के निर्देश दिए।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


