LIVE TVआस्थामध्य प्रदेशसतना
Trending

अद्भुत आयोजनों के साथ संपन्न हुआ जटाशंकर धाम मे विशाल भंडारा

ब्यूरो चीफ सतना संजय गौतम

छतरपुर(बिजावर)।प्राचीन धार्मिक स्थल जटाशंकर धाम मे चैत्र अमावस्या के पावन पर्व पर मैहर के कांग्रेस नेता रामनिवास उरमलिया द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें लगभग तीस हजार भक्तों ने भगवतप्रसाद गृहण किया।इस कार्यक्रम मे श्री उरमलिया मैहर के करीब चार सौ लोगों के साथ जटाशंकर धाम पहुंचे और अद्भुत आयोजनों के माध्यम से जटा शंकरधाम मे ऐसी महफिल सजाई जिसे सालों साल याद किया जाएगा।

चरणबद्ध कार्यक्रमों से भक्तिमय हुआ जटाशंकर धाम
“”””””””””””””””””””””
कार्यक्रम का श्रीगणेश मां शारदा म्यूजिक ग्रुप मैहर की आवाहन प्रस्तुति से हुआ ।किशन दहिया ने अपने कलाकार साथियों सिद्धार्थ त्रिपाठी, अन्नू पटेल, राजेन्द्र मिश्रा,संतोष दहिया, श्याम जी दहिया,उमेश कुशवाहा, जितेन्द्र कुशवाहा एवम् मुन्नू दहिया के साथ अखण्ड श्री रामचरित मानस पाठ की सराहनीय संगीतमय मनमोहक प्रस्तुति दी ।

बुन्देलखण्ड अंचल में दिखी रामनिवास उरमलिया की लोकप्रियता

“”””””””””””””””””
मैहर के लिए खुशी और गौरव का विषय बन जाता है कि जटाशंकर मे आयोजित हुए इस कार्यक्रम में उरमलिया परिवार के आमंत्रण पर छतरपुर, हटा,दमोह एवम् बिजावर से जनप्रतिनिधियों के साथ भारी तादात में पहुंचे जन सैलाब ने यह साबित कर दिया कि बुंदेली अंचल मे भी रामनिवास उरमलिया को चाहने वाले महत्त्वपूर्ण हजारों ऐसे लोग हैं जिनकी सामाजिक प्रतिष्ठा है।

बुंदेली कलाकारों ने जीता दिल
“”””””””””””””””””””””””
राधे राधे म्यूजिक ग्रुप हटा के डायरेक्टर उमेश अग्रवाल ने अपने कलाकारों के साथ एक से बढ़कर एक मंचीय प्रस्तुतियों में भजन,देवीगीत,बुंदेली लोक नृत्य, एवम् आकर्षक झांकियों का सजीव व अदभुत प्रदर्शन कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। दोपहर 12 बजे से आयोजित मंचीय कार्यक्रम रात्रि 8 बजे तक चला।
कार्यक्रम के आयोजक श्री उरमलिया द्वारा संगीत विधा को स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित तथा पुरुस्कृत भी किया गया।

उरमलिया परिवार का किया गया नागरिक अभिनंदन
“””””””””””””””””””””
जगत जननी मां शारदा देवी की नगरी मैहर निवासी आयोजक परिवार रामनिवास उरमलिया एवम् उनके सभी भाइयों द्वारा बुंदेलखंड की धरती पर किए गए भव्य आयोजन से गदगद हुए क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों द्वारा चारों भाइयों का समारोह पूर्वक अभिनंदन किया गया।
पंगत लगाकर तीस हजार लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद
“””””””””””””””””””””
उरमलिया परिवार द्वारा संपन्न कराए गए विशाल भंडारे मे करीब तीस हजार लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।भंडारे की व्यवस्था मे मैहर से जटाशंकर पहुंचे सैकड़ों सिद्ध बाबा के सैनिकों ने कमान संभाली तथा सम्मानजनक तरीके से श्रद्धालुओं की आवभगत करते हुए वैष्णव पद्धति के नियमानुसार पंगत लगाकर भंडारे का भोजन प्रसाद कराया । इस टीम की अगुवाई कर रहे श्रीनिवास उरमलिया,श्रीधर उरमलिया, विष्णुधर उरमलिया के साथ
सम्पूर्ण आयोजन के अवसर पर चंद्रभूषण उर्मलिया नागौद,शिवराम शर्मा डेलहा, बबलू तिवारी माधवगढ़, राजमणि पाण्डेय शिक्षक,सतेंद्र शंकर मिश्रा जरियारी, अरविंद शुक्ला शिक्षक शिवचरण कुशवाहा शोभनाथ कोल ,गणेश तिवारी ,गंगा नामदेव, राम नरेश द्विवेदी, कल्याण सिंह, हरिशंकर पाठक, बाल गोविंद पटेल ,रामकिशोर पटेल, शिवाकांत पांडे ,रामभुवन पटेल ,चंद्रमणि पटेल, सौखीलाल पटेल ,गुलाब सिंह रघुवंशी, रामखेलावन बडगईया ,दीपू उरमलिया ,अंशु उरमलिया, रामलोचन शर्मा( मुखिया जी) बृजेश तिवारी( मुंशी जी), राजू तिवारी, सोनू तिवारी ,पराग द्विवेदी, सचिन द्विबेदी ,शैलू उरमलिया, प्रमोद सोनकर आदि का आयोजक मंडल की ओर से व्यवस्था प्रबंधन मे महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इनकी रही उल्लेखनीय उपस्थिति
“””””””””””””””””
कार्यक्रम मे आमंत्रण पर पहुंचे हिंदू महासभा के प्रदेशाध्यक्ष अंकित भटनागर, बिजावर विधायक राजेश शुक्ला (बब्लू भैया), कांग्रेस नेत्री श्रीमती दीप्ति पाण्डेय,बड़ा मलहरा भुवनविक्रम सिंह,, अरविन्द अग्रवाल बिजावर, भाजपा नेता एवम वरिष्ठ पत्रकार राकेश सिंह,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुन्ना राजा,कृष्णकांत मिश्रा हटा, अज्जू राजा,पथरिया विधायक निज सचिव सौरव तिवारी, महेश पंडा हटा,पन्नालाल साहू, गड्डू पाराशर, भूपेन्द्र सिंह, एस आई संजू सैयाम,बिजावर नगरपालिका उपाध्यक्ष सहित क्षेत्रीय गणमान्यों की काफी तादात में उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button