आप्रेशन के दौरान डॉक्टर ए के वर्मा ने गलत तरह से नश काट दी

बदायूं के थाना सिविल लाइंस के अशोका हॉस्पिटल के डाक्टर ए के वर्मा के खिलाफ बदायूं के नेकपुर निवासी एक लड़की ने तहरीर दी है जिसमे आरोप लगाया है डाक्टर ए के वर्मा ने पीड़िता के पिता वीरपाल का पित की थैली का दिनांक 16-03-2023 को आप्रेशन किया था आप्रेशन के दौरान डॉक्टर ए के वर्मा ने गलत तरह से नश काट दी और आनन फानन में तीन कपड़े अंदर ही छोड़ दिए मरीज की जब हालत बिगड़ी तो खुद एम्बुलेंस बुलाकर बरेली रेफर कर दिया बरेली मेडिसिटी में आप्रेशन के दौरान ये लापरवाही सामने आई और मेडिसिटी के डाक्टर ने मरीज की वीरपाल गलत नश कटना व कपड़ा निकलना लिखकर दिया है अब पीड़िता ने बदायूं सिविल लाइंस में डाक्टर ए के वर्मा के खिलाफ तहरीर देते हुए जांच कर कार्यवाही की मांग की है इधर मरीज मेडिसिटी अस्पताल में आई सी यू में गंभीर हालत में भर्ती है
बदायूं से ब्यूरो चीफ योगेश कुमार की रिपोर्ट
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


