राजकीय विश्वविद्यालय का निर्माण बलरामपुर में कराने की मांग

राजकीय विश्वविद्यालय का निर्माण बलरामपुर में कराने की मांग को लेकर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं गैसड़ी के विधायक एस०पी० यादव ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
*बलरामपुर।* जनपद में माँ पाटेश्वरी राजकीय विश्वविद्यालय निर्माण को लेकर राजनीति गरमाने लगी है। विश्वविद्यालय का निर्माण बलरामपुर कराने की मांग को लेकर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं गैसड़ी के विधायक एस०पी० यादव ने सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री और वर्तमान गैसड़ी विधायक एस०पी० यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उ०प्र० सरकार ने माँ पाटेश्वरी राजकीय विश्वविद्यालय का निर्माण कराने की घोषणा की है किन्तु इसका निर्माण गोंडा जिले के परसपुर ब्लाक में किया जाना प्रस्तावित है।
गोंडा जिले में माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का निर्माण होने से बलरामपुर जिले की जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है। क्योंकि माँ पाटेश्वरी का शक्तिपीठ बलरामपुर जिले के तुलसीपुर में है। इसलिए इसका निर्माण जनपद मुख्यालय या तुलसीपुर में किया जाना चाहिए। ज्ञापन में मांग करते हुए कहा गया कि बलरामपुर और श्रवस्ती जिला नीति आयोग के आकांक्षी जिलों में आता है। यदि विश्वविद्यालय का निर्माण बलरामपुर में होता है तो अति पिछड़े जिलों में आने वाले बलरामपुर और श्रावस्ती जिले के लोगों को उच्च शिक्षा की बेहतर सुविधा मिलेगी और साक्षरता दर में भी सुधार होगा।
इस दौरान युवजन सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश यादव, शफीउल्ला खान विकास मंत्री, इकबाल जावेद उर्फ फ्लावर, अखलाक खां, रईश सगीर खान, प्रमोद कुमार, ध्रुव कुमार, बब्बन अंसारी और फहीम अंसारी सहित तमाम समाजवादी पार्टी के तमाम नेता गण, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


