
ड्रम लाकर डीजल देने की बात कह जब ठग वापस नहीं आया तब ठगे जाने की जानकारी हुई
मुबारक गंज – रौनाही थाना क्षेत्र के दो दुकानदार सस्ता डीजल लेने के नाम पर ठगी का शिकार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। ठगे जाने की जब तक भनक लगती तब तक ठग मौके से फरार हो गया। एक दुकानदार संचालक को एक ड्रम में डीजल भरा कर पेट्रोल पंप संचालक को बिना पैसा दिए दूसरा ड्रम लाने की बात कहकर गया तो वापस आया ही नहीं लौटा।
सोमवार दोपहर मुस्तफाबाद के मजरे लोधे का पुरवा निवासी रवि स्टील दुकान के संचालक विजय शंकर पांडे, व बृजनाथ प्रजापति निवासी पिरखौली ग्राम पंचायत के मजरे महाराजा पुरवा को पल्सर मोटरसाइकिल से आए एक अज्ञात व्यक्ति ने ₹70 प्रति लीटर सस्ता डीजल देने की बात कह लगभग 500 लीटर डीजल देने की बात कही तो दोनों दुकानदार ठग के झांसे में आकर फंस गए। जिससे दुकानदार बृजनाथ प्रजापति ने 26000, विजय शंकर पांडे ₹20000 नगद लेकर, डीजल देने की बात कर साथ ले गया। पीड़ित विजय शंकर पांडे,बृजनाथ प्रजापति ने बताया डीजल अज्ञात व्यक्ति ने अमानीगंज मार्ग पर एक किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर साथ ले गया कहा थोड़ी दूर पर रखा ड्रम लाने की बात कहकर पंप संचालक को बिना पैसे दिए चला गया काफी देर वापस ना आने पर ठगे जाने की जानकारी हुई।
इस संबंध में चौकी प्रभारी सती चौरा रवीश कुमार यादव ने तहरीर मिलने की पुष्टि की।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



