साधन सहकारी समिति पंसारी में लहराया भाजपा का परचम

साधन सहकारी समिति पंसारी विकास खण्ड सिकंदरपुर कर्ण में समिति अध्यक्ष पद का चुनाव बड़ी गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ। ज्ञात हो की पंसारी समिति में पंसारी भाग ग सामान्य सीट पर त्याग और आदर्श की मूर्ति बने भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री जितेन्द्र पटेल ने विशाल हृदय का परिचायक बनकर सराय पंसारी के बूथ अध्यक्ष जय बिंद पटेल के आशीर्वाद मांगने पर अपने पिता काली चरन का नामांकन पत्र वापस ले लिया था। इस सीट पर जितेन्द्र पटेल के अनुमोदन पर जय बिंद की पत्नी श्रीमती शिव कन्या को भाजपा प्रत्यासी घोषित किया गया था। जितेन्द्र पटेल के नामांकन पत्र वापस लेने के पश्चात भारतीय जनता पार्टी ने साधन समिति पंसारी चुनाव की बागडोर जितेन्द्र पटेल के कंधो पर डाल दी थी । जितेन्द्र पटेल ने भाजपा की विजय हेतु संकल्पित होकर कल संपन्न हुये सदस्य के चुनाव में भाजपा प्रत्यासी श्रीमती शिव कन्या को कुल पड़े 56 मतो में 37 मत दिलवाकर विजयी बनवावा और आज पुनः साधन सहकारी समिति अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा प्रत्यासी श्रीमती शिव कन्या को कुल 9 मतों में से 6 मत दिलवाकर भारी मतों से विजयी बनवा कर पंसारी सीट भाजपा की झोली में अर्पित की । जिला महामंत्री जितेन्द्र पटेल के इस अथक प्रयास व भाजपा प्रत्यासी को विजय दिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार , जिला महामंत्री /भगवंतनगर सहकारिता चुनाव प्रभारी आशीष बाजपेई अटल भगवंतनगर विधायक आशुतोष शुक्ला एवं सिकंदरपुर कर्ण मण्डल अध्यक्ष अजय बाजपेई ने बधाई देकर सराहना ब्यक्त की । जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार ने कहा की जितेन्द्र पटेल के अंतःकरण में भाजपा व्याप्त है वह पार्टी के जिमेदार व कर्तव्य निष्ठ सिपाही है
रंजीत कुमार तहसील रिपोर्टर
इंडिया न्यूज़ दर्पण
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


