
श्री निषादराज माझी क्लब बैतूल ने दुर्गा माता मंदिर सदर में डोनेशन किए
जिला ब्यूरो अनिल दवन्डे बैतूल
बैतूल। निषाद माझी क्लब ने जो फाइनल मैच जीता था उसकी सारी राशि जीणउद्धार के लिए दुर्गा माता मंदिर सदर में डोनेशन किए बैतूल के सदर स्थित दुर्गा मंदिर का निर्माण किया जाना है इस लिए मंदिर ट्रस्ट के सभी सदस्य अपनी क्रिकेट इनामी राशि मंदिर निर्माण में लगाने का फैसला किया जिससे आने वाले समय में मंदिर का निर्माण होगा सभी धर्म प्रेमियों से निवेदन है कि अधिक से अधिक सहयोग राशि मंदिर ट्रस्ट को प्रदान करने की कृपा करें
जिसमें निषादराज माझी क्लब बैतूल के सभी सदस्य उपस्थित थे
बबन नानकर, उदल अमझरे, अजिम खान, कृष्णा अमझरे, नाजिद खान, संतोष किरोदे, देवराज अमझरे, मंगल विश्वकर्मा, मुन्शी काका, लाडो किरोदे, राजेश्वर चौधरी एवं निषाद माझी क्लब बैतूल के सभी साथी उपस्थित थे
सूचना दी
भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष बाबा खड़िया
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



