मध्य प्रदेशराज्यसतना
मैहर के सोनवारी के पास दो टू व्हीलर की आपस मे हुई भिड़ंत

सतना – मैहर के सोनवारी के पास दो टू व्हीलर की आपस मे हुई भिड़ंत ।
मैंहर के सोनवारी के टोल प्लाज़ा के पास आपस मे दो बाईक की हुई टक्कर जिमसें से बाइक सवार अपने गॉव हरदासपुर धीरज पटेल जा रहे थे , अन्य बाइक सवार ने मारी टक्कर और मौके से हुए फरार धीरज पटेल को तुरंत एम्बुलेंस के द्वारा मैहर शिविल हॉस्पिटल लाया गया, धीरज के हाथ और पैर में गंभीर चोट आई, ।
धीरज को प्राथमिक उपचार करवा कर सतना के लिए किया गया रेफर।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



