मध्य प्रदेशविश्वव्यापारशिक्षासतनासम्पादकीयसेहतस्वास्थ्य

मैहर के सरलानगर के पकरी वाले हनुमान मंदिर में पेयजल की व्यवस्था न होने से पुजारी समेत श्रद्धालु रहते हैं परेशान

मैहर के सरलानगर के पकरी वाले हनुमान मंदिर में पेयजल की व्यवस्था न होने से पुजारी समेत श्रद्धालु रहते हैं परेशान

इंडिया न्यूज दर्पण मैहर से कृष्ण कुमार पांडेय की रिपोर्ट

क्या दल क्या मंडल क्या राजनेता और क्या इतनी बड़ी कंपनी ? हर लोग अपने परिवार अपने रोजगार,व्यापार और राजनीतिक भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए यहां मत्था टेकने आते थे है और श्री हनुमानजी महाराज ने उन सबकी मुरादे किसी न किसी रूप में पूरी किए होंगे,,लेकिन जिनके आशीर्वाद से लोग फलफूल रहे होंगे उन्ही पकरी वाले हनुमान मंदिर आज अपने पेयजल व्यवस्था हेतु एक हैंडपंप के लिए जूझ रहा है,,विश्व प्रसिद्ध अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट,,दिग्गज ही नही ऐसे ऐसे नेता जो मैहर नही अपितु प्रदेश स्तर में अपनी धमक रखते हैं,,,, बड़े बड़े नामी ठेकेदार लेकिन सिर्फ नाम बड़े दर्शन छोटे,,,,,, उजले कपड़ो के अंदर काला मन लिए लोग। पकरी वाले हनुमान मंदिर एक ऐसे जगह में स्थित है जहां से हजारों की तादात में राहगीर निकलते है,चैत्र और क्वार की नवरात्रि में तो लाखो की संख्या में भक्त मां शारदा के दर्शन करने के लिए इसी रास्ते से नंगे पैर गुजरते हैं ऐसे में इन श्रद्धालुओं को कम से कम छाव और पानी की अत्यंत आवश्यकता होती है,,लेकिन मंदिर में पानी की व्यवस्था न होने के चलते दर्शनार्थी और भक्त मायूस होकर रह जाते है,,अभी चुनावी समर में राजनेता लाखो से लेकर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहायेगे निवेदन है उनसे की उससे पहले कलयुग के देवता बजरंगबली के इस स्थान में हैंडपंप लगवाने की जहमत उठा ले या यही स्थित अल्ट्राट्रेक सीमेंट कम्पनी को आदेशित कर सी एस आर मद से हैंडपंप लगवाने की व्यवस्था करे।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button