आस्थाउत्तर प्रदेशकारोबारदेशधर्म – कर्मराजनीतिराज्य
Trending

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे ग्राम गोडवा पंचायत भवन का किया औचक्क निरीक्षण ।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे ग्राम गोडवा पंचायत भवन का किया औचक्क निरीक्षण ।
सोहावल क्षेत्र से है सुनी जन समस्याओं से रुबरु होकर संबधित विभाग के अधिकारियो को समस्याओ के हल करने के दिए आवश्यक निर्देश। लखनऊ से अयोध्या आगमन के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का, सोहावल विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत भवन गोडवा मे आयोजित ग्राम विकास चौपाल मे औचक्क निरीक्षण के लिए पहुंचने की सूचना पर स्थानीय प्रशासन मे भगदड का माहौल बन गया। बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान के साथ पहुंचे मौर्या के स्वागत के लिए उपजिलाधिकारी सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव, नवागुत विकास खंड अधिकारी भावना यादव तथा मोनिका पाठक ने कमान संभालने तथा स्थानीय ग्रामीणो को प्रदेश के डिप्टी सीएम से समस्याओ से अवगत करा कर हल कराने की भीड़ लग गयी। डिप्टी सीएम ने भीड को संबोधित करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार की जनहित की योजनाओ का बखान करते हुए कहा कि मौजूदा डबल इंजन की सरकार भ्रष्टाचार गुंडाराज से मुक्त प्रदेश बनाने की ओर अग्रसर है प्रयागराज की उमेश पाल हत्या कांड का उदाहरण देते हुए कहा कि भूमाफियाओ माफियाओ पुर शिकंजा कसते ही प्रमुख विपक्षी दल मे भूचाल आ जाता है। जिसका प्रमाण है कि उमेश पाल के हत्यारो पर शिकंजा कसते ही विपक्षियो मे हडकंप मचा हुआ। तालाब तथा अन्य सरकारी जमीनो पर कब्जा करने भ्रष्टाचार चार मे लिप्त लोगो पर एसडीएम सोहावल एवं पुलिस प्रशासन से सख्त कार्यवाही कर अधिगृहित भूमि को बडे पैमाने पर मुक्तकराने तथा भूमिहिन अतिक्रमणकारी पर कार्यवाही करने से पहले अलग आवास व्यवस्था कराने के बाद ही कार्यवाही करने का स्पष्ट निर्देश दिया।इस दौरान अमानी गंज निवासी राम मूर्ति यादव की खारिज दाखिल नही होने तथा सोहावल क्षेत्र गोडवा निवासी गीता चौहान को आवास के लिए कोई अन्य मकान नही होने के बावजूद घर गिराने की नोटिस की शिकायत पर उपमुख्य मंत्री ने एसडीएम सोहावल को मिलकी पुर एसडीएम से बात कर खारिज दाखिल करवाने तथा महिला को आवासीय जमीन उपलब्ध कराने के बाद ही कार्यवाही करने का निर्देश दिया। चौपाल मे जन समस्याओं की सुनवाई करने वाले अधिकारियो को इसी प्रकार गांव गांव मे चौपाल लगा कर जन समस्या हल करने का सुझाव दिया। इस मौके पर रूदौली विधायक रामचंदर यादव ,भाजपा जिलाअध्यक्ष संजीव सिंह, कृष्णकुमार खुन्नु पांडेय, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश सिंह चौहान, वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव, नानमून सिंह, नंद कुमार सिंह, ग्राम प्रधान करिया, अनुज मिश्र, कप्तान तिवारी, गनेश्वर चौहान, विनोद गौड, अरूण तिवारी, हल्का लेखपाल सुभाष पांडेय,सहित सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद बनाने के लिए थाना प्रभारी स कुमार सिंह दलबल के साथ मौजूद रहे।
जिला संवाददाता रवि शुक्ला अयोध्या।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button