उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बच्चों में नशे की बढ़ती आदत और तस्करी की रोकथाम को लेकर हुई बैठक

बलरामपुर। मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में एक युद्ध नशा के खिलाफ बैठक हुई। इसमें नशे के खिलाफ बच्चों में नशीली दवाओं और मादक द्रव्यों के सेवन और अवैध तस्करी की रोकथाम पर रणनीति, क्रियान्वयन, चुनौतियों पर चर्चा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एनसीपीसीआर द्वारा निर्धारित संयुक्त कार्ययोजना के संकेतकों के आधार पर सम्बन्धित विभागों को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया गया। नगर पालिका और ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप नशीली दवाओं में मादक द्रव्यों की दुकानों के सम्बन्ध में निर्धारित मानक का अनुपालन करने के निर्देश दिए गए।
बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में नशीली दवाओं में मादक द्रव्यों के सेवन के विषय पर बच्चों के बीच जागरूकता कार्यक्रम कराए जाने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया गया।
इस दौरान सीओ दरवेश कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एके चौधरी, बीएसए कल्पना देवी, जिला समाज कल्याण अधिकारी एमपी सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, जिला आबकारी अधिकारी राजेश त्रिपाठी, खाद्य एवं औषधि निरीक्षक आलोक कुमार, प्रतिनिधि जिला विद्यालय निरीक्षक राजमणि त्रिपाठी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार द्विवेदी और अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button