उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

विकास भवन सभागार में उप कृषि निदेशक की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन, अधिकारियों ने सुनीं किसानों की समस्याएं

विकास भवन सभागार में उप कृषि निदेशक की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन, अधिकारियों ने सुनीं किसानों की समस्याएं

बलरामपुर। जनपद में किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए विकास भवन सभागार में उप कृषि निदेशक डा० प्रभाकर सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। अधिकारियों द्वारा किसान दिवस में किसानों की समस्याओं को सुना गया। किसानों की समस्याओं, शिकायतों का समयबद्ध व सुचिता पूर्ण शत प्रतिशत निस्तारण का आश्वासन दिया गया।
कृषकों द्वारा किसान दिवस में छुट्टा जानवरों से निजात दिलाए जाने, गन्ना घट तौली, ट्यूबेल पम्प, विद्युत कनेक्शन, हैण्ड पम्प और रामपुर, बगनहा, मकतनडेरा, कोरिनडीह में विद्युतीकरण की शिकायत की गई। फसल बीमा भुगतान, बाढ़ राहत से नुकसान की भरपाई न मिलने की शिकायत की गयी। अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराए जायेगें। इस दौरान किसानों को विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दी गयी।
इस दौरान जिला कृषि अधिकारी आर०पी० राणा, कृषि रक्षा अधिकारी इन्द्रेषु गौतम, भूमि संरक्षण अधिकारी सूबेदार यादव, सोम प्रकाश गुप्ता, एकेएम त्रिपाठी कृषि सलाहकार, कृषि विशेषज्ञ प्रज्ञा भारती, वैज्ञानिक एस०के० पाण्डेय, समस्त एडीओ, जिला गन्ना अधिकारी, सहायक निबन्धक सहकारिता, जिला उद्यान अधिकारी, मत्स्य अधिकारी, सिंचाई, नलकूप, दुग्ध विकास विभाग, किसान शशिभूषण, बृजेश विश्वकर्मा एलडीएम व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण तथा काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button